News

Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

नई दिल्ली में सहकारिता मंत्रियों का एक दिवसीय सम्मेलन— सहकारिता आंदोलन को जन-जन तक पहुंचने में जुटी है राज्य सरकार— सहकारिता मंत्री श्री गौतम कुमार दक

जयपुर, 30 जून। राज्य के एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम कुमार दक ने सोमवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में केंद्रीय गृह एवं श्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित राज्यों के सहकारिता मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया। सहकारिता मंत्री ने बताया कि सम्मेलन के दौरान सहकारिता के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों से एक दूसरे राज्यों को सीखने का मौका मिला तथा विभिन्न सकारात्मक सुझावों पर सभी राज्यों ने आपस में चर्चा की। श्री दक ने कहा कि राजस्थान में सहकारिता आंदोलन का इतिहास काफी लंबा है इसे और अधिक मजबूत बनाने के लिए हमारी सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को गांव-गांव तक मजबूती से पहुंचाया जाए ताकि सबको इसका फायदा मिल सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार ने सहकारिता के क्षेत्र में विभिन्न नवाचार किए गए हैं जिससे आम आदमी को इसका फायदा मिल रहा है। #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews



Add a Comment