News

News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर में आमजन को मिल रही राहत - जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी निरंतर कर रहे शिविरों की मॉनिटरिंग - अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती विनीता सिंह ने फतेहपुरा में लिया शिविर का जायजा

जयपुर, 30 जून। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशील पहल के तहत राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए जयपुर जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। जयपुर जिले में शिविरों के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी निरंतर शिविरों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविरों का निरीक्षण कर आमजन तक राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में अतिरिक्ति जिला कलक्टर जयपुर प्रथम श्रीमती विनीता सिंह ने कालवाड़ा तहसील के फतेहपुरा ग्राम पंचायत में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिविर में उपस्थित आमजन से संवाद किया एवं राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति को लेकर फीडबैक भी लिया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती विनीता सिंह ने शिविर स्थल पर ही लाभार्थियों को स्वामित्व योजना के तहत पट्टे वितरित किये एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया। गौरतलब है कि जयपुर जिला प्रशासन द्वारा पखवाड़े के तहत जिले के 16 उपखण्डों की 19 पंचायत समितियों की 461 ग्राम पंचायतों में संचालित किया जा रहा है। प्रतिदिन औसतन लगभग 35 ग्राम पंचायत में प्रातः 9ः30 बजे से सायं 05ः30 बजे तक आयोजित हो रहे शिविरों में 16 विभागों द्वारा 63 कार्य किए जा रहे हैं। शिविरों का आयोजन 07 जुलाई तक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एवं 8 व 9 जुलाई को फॉलोअप कैम्प तहसील मुख्यालय पर किया जायेगा। जिला कलक्टर के निर्देशों की अनुपालना में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के सफल संचालन हेतु प्रशासनिक नोडल अधिकारी, तकनीकी नोडल अधिकारी और उपखंडवार नोडल प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर जयपुर, प्रथम श्रीमती विनीता सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पीएम सूर्यघर बिजली योजना, श्मशान भूमि आवंटन, जनसुनवाई शिकायतों का निस्तारण भी किया जा रहा है। जिला परिषद द्वारा शिविर में मातृभूमि से कर्म भूमि, हरियालों राजस्थान, वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान, पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रचार-प्रसार, अनुपयोगी भवनों को राजीविका समूहों के लिए कार्यशाला के रूप में उपलब्ध कराना एवं ऑपन जिम की स्वीकृति जारी करना आदि कार्य किए जा रहे है। प्रत्येक शिविर में हेल्प-डेस्क स्थापित की गई है जिस पर ग्राम विकास अधिकारी अथवा ग्राम रोजगार सहायक विजिटर्स बुक संधारित कर शिविर में आने वाले लाभन्वितों एवं आगन्तुकों एवं जनप्रतिनिधियों का ब्यौरा संधारित कर रहे हैं। 01 जुलाई को इन स्थानों पर होगा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर का आयोजन उपखंड का नाम ग्राम पंचायत का नाम आमेर चिताणुकला एवं चंदवाजी बस्सी रामरतनपुरा, कुंथाडा खुर्द, नगराजपुरा एवं दनाउकलां सांगानेर नृसिंहपुरा माधोराजपुरा झाड़ला एवं डिडावता जयपुर दुर्जनियावास जोबनेर ढाणी नागान एवं कालख दूदू दांतरी एवं पड़ासौली मौजमाबाद गंगाती कला एवं झाग रामपुरा डाबड़ी सेवापुरा, राजावास एवं मुंडोता जमवारामगढ़ केला का बास, देवीतला, सायपुरा एवं नटाटा सांभरलेक जयसिंहपुर एवं सुरसिंहपुरा चाकसू तामड़िया, कुम्हारियावास, करेड़ा खुर्द, ठी. गूजरान एवं बड़ोदिया फागी सवाई जयसिंहपुरा एवं कांसेल चौमूं डोला का बास, जयसिंहपुरा, मण्डा भिण्डा एवं घिनोई शाहपुरा मामटोरी कलां, खोरालाडखानी एवं सुराणा किशनगढ़ रेनवाल लूनियावास एवं मलिकपुरा 02 जुलाई को इन स्थानों पर होगा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर का आयोजन उपखंड का नाम ग्राम पंचायत का नाम आमेर लबाना एवं अचरोल बस्सी जटवाड़ा, हंसमहल, बराला एवं सांभरिया सांगानेर भंभौरिया माधोराजपुरा भांकरोटा एवं चांदमाकलां जयपुर कालवाड़ एवं मण्डाभोपावास जोबनेर भोजपुराकलां एवं मुरलीपुरा दूदू ममाणा एवं मरवा मौजमाबाद धमाणा एवं बिहारीपुरा रामपुरा डाबड़ी अनोपपुरा एवं दुर्गा का बास जमवारामगढ़ नेवर, चावण्डिया, भावपुरा, बूज एवं खरकड़ा सांभरलेक नोरंगपुरा, मुण्डावाडा चाकसू सवाईमाधोसिंहपुरा, बडली, आजमनगर, महादेवपुरा, झांपदाकलां फागी निमेड़ा एवं किशोरपुरा चौमूं हस्तेड़ा, आष्टीकलां, आलीसर एवं विमलपुरा शाहपुरा धवली, म्हारखुर्द एवं जगतपुरा किशनगढ-रेनवाल बधाल, ईटावा एवं लालासर जयपुर, 30 जून। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशील पहल के तहत राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए जयपुर जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। जयपुर जिले में शिविरों के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी निरंतर शिविरों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविरों का निरीक्षण कर आमजन तक राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में अतिरिक्ति जिला कलक्टर जयपुर प्रथम श्रीमती विनीता सिंह ने कालवाड़ा तहसील के फतेहपुरा ग्राम पंचायत में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिविर में उपस्थित आमजन से संवाद किया एवं राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति को लेकर फीडबैक भी लिया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती विनीता सिंह ने शिविर स्थल पर ही लाभार्थियों को स्वामित्व योजना के तहत पट्टे वितरित किये एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया। गौरतलब है कि जयपुर जिला प्रशासन द्वारा पखवाड़े के तहत जिले के 16 उपखण्डों की 19 पंचायत समितियों की 461 ग्राम पंचायतों में संचालित किया जा रहा है। प्रतिदिन औसतन लगभग 35 ग्राम पंचायत में प्रातः 9ः30 बजे से सायं 05ः30 बजे तक आयोजित हो रहे शिविरों में 16 विभागों द्वारा 63 कार्य किए जा रहे हैं। शिविरों का आयोजन 07 जुलाई तक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एवं 8 व 9 जुलाई को फॉलोअप कैम्प तहसील मुख्यालय पर किया जायेगा। जिला कलक्टर के निर्देशों की अनुपालना में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के सफल संचालन हेतु प्रशासनिक नोडल अधिकारी, तकनीकी नोडल अधिकारी और उपखंडवार नोडल प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर जयपुर, प्रथम श्रीमती विनीता सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पीएम सूर्यघर बिजली योजना, श्मशान भूमि आवंटन, जनसुनवाई शिकायतों का निस्तारण भी किया जा रहा है। जिला परिषद द्वारा शिविर में मातृभूमि से कर्म भूमि, हरियालों राजस्थान, वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान, पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रचार-प्रसार, अनुपयोगी भवनों को राजीविका समूहों के लिए कार्यशाला के रूप में उपलब्ध कराना एवं ऑपन जिम की स्वीकृति जारी करना आदि कार्य किए जा रहे है। प्रत्येक शिविर में हेल्प-डेस्क स्थापित की गई है जिस पर ग्राम विकास अधिकारी अथवा ग्राम रोजगार सहायक विजिटर्स बुक संधारित कर शिविर में आने वाले लाभन्वितों एवं आगन्तुकों एवं जनप्रतिनिधियों का ब्यौरा संधारित कर रहे हैं। 01 जुलाई को इन स्थानों पर होगा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर का आयोजन उपखंड का नाम ग्राम पंचायत का नाम आमेर चिताणुकला एवं चंदवाजी बस्सी रामरतनपुरा, कुंथाडा खुर्द, नगराजपुरा एवं दनाउकलां सांगानेर नृसिंहपुरा माधोराजपुरा झाड़ला एवं डिडावता जयपुर दुर्जनियावास जोबनेर ढाणी नागान एवं कालख दूदू दांतरी एवं पड़ासौली मौजमाबाद गंगाती कला एवं झाग रामपुरा डाबड़ी सेवापुरा, राजावास एवं मुंडोता जमवारामगढ़ केला का बास, देवीतला, सायपुरा एवं नटाटा सांभरलेक जयसिंहपुर एवं सुरसिंहपुरा चाकसू तामड़िया, कुम्हारियावास, करेड़ा खुर्द, ठी. गूजरान एवं बड़ोदिया फागी सवाई जयसिंहपुरा एवं कांसेल चौमूं डोला का बास, जयसिंहपुरा, मण्डा भिण्डा एवं घिनोई शाहपुरा मामटोरी कलां, खोरालाडखानी एवं सुराणा किशनगढ़ रेनवाल लूनियावास एवं मलिकपुरा 02 जुलाई को इन स्थानों पर होगा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर का आयोजन उपखंड का नाम ग्राम पंचायत का नाम आमेर लबाना एवं अचरोल बस्सी जटवाड़ा, हंसमहल, बराला एवं सांभरिया सांगानेर भंभौरिया माधोराजपुरा भांकरोटा एवं चांदमाकलां जयपुर कालवाड़ एवं मण्डाभोपावास जोबनेर भोजपुराकलां एवं मुरलीपुरा दूदू ममाणा एवं मरवा मौजमाबाद धमाणा एवं बिहारीपुरा रामपुरा डाबड़ी अनोपपुरा एवं दुर्गा का बास जमवारामगढ़ नेवर, चावण्डिया, भावपुरा, बूज एवं खरकड़ा सांभरलेक नोरंगपुरा, मुण्डावाडा चाकसू सवाईमाधोसिंहपुरा, बडली, आजमनगर, महादेवपुरा, झांपदाकलां फागी निमेड़ा एवं किशोरपुरा चौमूं हस्तेड़ा, आष्टीकलां, आलीसर एवं विमलपुरा शाहपुरा धवली, म्हारखुर्द एवं जगतपुरा किशनगढ-रेनवाल बधाल, ईटावा एवं लालासर #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews



Add a Comment