News

Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

जिला कलक्टर ने जयपुर में औद्योगिक विकास एवं निवेश प्रोत्साहन के लिए अधिकारियों को हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिये

जयपुर, 8 जुलाई। जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में बैठक लेकर एक जिला एक उत्पाद नीति 2024, एमएसएमई नीति 2024, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन नीति— 2024 एवं क्लस्टर विकास योजना की प्रगति समीक्षा की। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को जिले में निवेश प्रोत्साहन एवं औद्योगिक विकास के लिए हर संभव प्रयास सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने योजनाओं का निचले स्तर तक अधिकतम प्रचार-प्रसार करने एवं योग्य उद्यमियों एवं समूहों को योजना का सीधा लाभ दिलवाने के निर्देश दिये। जिले में विभिन्न योजनाओं में अब तक की प्रगति, प्राप्त आवेदनों, लाभांवित इकाइयों और प्रस्तावित क्लस्टर गतिविधियों की बैठक में समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने रीको औद्योगिक क्षेत्रों के प्रभारी अधिकारियों को क्षेत्रीय इकाइयों से संपर्क कर एक जिला एक उत्पाद, एमएसएमई, राजस्थान निर्यात प्रोत्साहन नीति और क्लस्टर विकास योजना के लाभों से अवगत करवाने एवं योग्य उद्यमियों की पहचान कर उन्हें आवेदन हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने पात्र एसोसिएशनों एवं उद्यमी समूहों से संपर्क कर समस्त नई योजनाओं के प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर राज्य सरकार को प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में अपर जिला कलेक्टर प्रथम श्रीमती विनीता सिंह, जिला उद्योग केन्द्र (शहरी) की महाप्रबंधक श्रीमती शिल्पी आर. पुरोहित, जिला उद्योग केन्द्र (ग्रामीण) के महाप्रबंधक श्री सुभाष शर्मा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews



Add a Comment