News

News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

जमाबन्दी में बागरिया के स्थान पर गुर्जर दर्ज होने पर छीतर की 15 वर्षों से चल रही समस्या का हुआ समाधान

जयपुर 09 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की पहल पर पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा 2025 के तहत बुधवार को तहसील स्तर पर आयोजित फॉलोअप शिविर में परिवादी छीतर गुर्जर ने उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार के समक्ष उपस्थित होकर अवगत करवाया की ग्राम कुडली की जमाबंदी के खसरा नंबर 110 में परिवादी के नाम के आगे गुर्जर के स्थान पर बागरिया दर्ज है। उपखण्ड अधिकारी ने तहसीलदार फागी को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। तहसीलदार फागी द्वारा पटवारी से नाम शुद्धि की रिपोर्ट तैयार करवाई गयी। उपखण्ड अधिकारी द्वारा पटवारी रिपोर्ट के अनुसार मौके पर ही परिवादी के नाम के आगे बागरिया के बजाय गुर्जर अंकित करने के आदेश जारी किये गये। लगभग 15 वर्षों से चली आ रही समस्या का समाधान होने पर परिवादी द्वारा राज्य सरकार का पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा के तहत शिविर आयोजित करवाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया । मिले विद्युत कनेक्शन तो 8 घर हुए रोशन, चेहरो पर छाई खुशी — पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मुख्यालय मौजमाबाद में बुधवार को आयोजित फाँलोअप केम्प मे चौहानो की ढाणी के निवासियो द्वारा शिविर प्रभारी के समक्ष उपस्थित होकर विद्युत सप्लाई के कम वोल्टेज आने की समस्या रखी इस पर केम्प प्रभारी द्वारा उर्जा विभाग के सहायक अभियन्ता को बुलाकर उक्त समस्या के समाधान हेतु निर्देश प्रदान किये गये जिसमे सहायक अभियन्ता द्वारा बुधवार को ही उनकी समस्त फिल्ड स्तर की टीम को मौके पर भेजकर चौहानो की ढाणी मे 16 किलो वाट ट्रांसफार्मर पर रूपनारायण गुर्जर पुत्र झुंथाराम गुर्जर के पास एक नया ट्रांसफार्मर 25 किलो वाट का रखवाकर 8 नये विधुत कनेक्शन जुडवाये गये। इससे ग्रामिणों के चेहरों पर हर्ष की लहर छा गई। विद्युत कनेक्शन जारी होने पर समस्त परिवादियों ने प्रदेश के मुख्यामंत्री श्री भजनलाल शर्मा व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews



Add a Comment