News

News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में हुआ आयोजित – आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम राष्ट्र के समावेशी विकास की दिशा में ऐतिहासिक पहल – संसदीय कार्य मंत्री

जयपुर, 01 अगस्त। जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह शुक्रवार को संसदीय कार्य विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल के मुख्य आतिथ्य में मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित हुआ। श्री पटेल ने कहा हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र के समावेशी विकास और क्षेत्रीय असंतुलन को दूर करने की दिशा में ‘आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम’ ऐतिहासिक और दूरदर्शी पहल है। उन्होंने कहा कि संपूर्णता अभियान केवल योजनाओं के क्रियान्वयन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह आशा, आत्मनिर्भरता और समावेशी प्रगति की नई सोच का परिचायक है। पश्चिमी जोन में प्रथम स्थान प्राप्त कर शेरगढ़ ने बढ़ाया राजस्थान का मान संसदीय कार्य मंत्री ने कहा इस कार्यक्रम के तहत देशभर के 112 आकांक्षी जिलों और 500 आकांक्षी ब्लॉकों का चयन किया गया है, जिनमें राजस्थान के 5 जिले और 27 ब्लॉक भी शामिल हैं। उन्होंने कहा यह हमारे लिए गर्व की बात है कि राजस्थान इस अभियान का सक्रिय भागीदार बन रहा है और शेरगढ़ ने पश्चिमी जोन में प्रथम स्थान प्राप्त कर राजस्थान का मान बढ़ाया है। गुरु गोलवलकर एस्पिरेशनल ब्लॉक्स डेवलपमेंट स्कीम संसदीय कार्य मंत्री ने कहा माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने केन्द्र की एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स योजना की तर्ज पर प्रदेश में सबसे पिछड़े 35 ब्लॉक्स में विकास को गति देने के लिए गुरु गोलवलकर एस्पिरेशनल ब्लॉक्स डेवलपमेंट स्कीम का शुभारंभ किया है और योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए इस वर्ष 75 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। संपूर्णता अभियान में जोन-IV में शेरगढ़ ब्लॉक ने हासिल किया प्रथम स्थान- जिला कलक्टर जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल ने कहा कि आर्थिक एवं सामाजिक इंडिकेटर्स में पिछड़े जिलों को विकास की धारा में जोड़ने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आशान्वित जिला कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। उन्होंने इस कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए एस्पिरेशनल ब्लॉक कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जिला कलक्टर ने कहा नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में शेरगढ़ ब्लॉक देशभर में 18 वें और जोन- IV में प्रथम स्थान पर रहा। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि के लिए शेरगढ़ ब्लॉक को 1 करोड़ 50 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि भी मिली है। 28 अधिकारियों और कार्मिकों का किया गया सम्मान कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह, उपनिदेशक (आईसीडीएस) श्री ओमप्रकाश चौधरी, मुख्य आयोजना अधिकारी श्री मोहनराम पंवार, बीसीएमओ शेरगढ़ डॉ भंवर चौधरी,सीडीपीओ श्री विशनाराम सहित 23 कार्मिकों और फ्रंट लाइन वर्कर्स का सम्मान किया गया।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews



Add a Comment