News
पहाड़ी, कामां और मासलपुर प्रधान पद पर उपनिर्वाचन 23 अगस्त को—
जयपुर, 1 अगस्त। राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य की पंचायतीराज संस्थानों में गत 1 जनवरी से 31 मई तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। रिक्त पदों में डीग जिले में पहाड़ी व कामां तथा करौली जिले में मासलपुर पंचायत समिति प्रधान, कोटपूतली— बहरोड़ जिले में बहरोड़, कोटा में खैराबाद और उदयपुर में खैरवाड़ा पंचायत समिति उपप्रधान पद शामिल है। इसी प्रकार विभिन्न पंचायत समितियों के 14 वार्डों में रिक्त पंचायत समिति सदस्यों के पद पर भी उपनिर्वाचन होंगे। आयोग की मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सचिव नलिनी कठोतिया ने बताया कि पंचायत समिति गुढ़ामलानी में वार्ड नं. 22, चौहटन में 22, राजगढ़ (चूरू) में 15, सीमलवाड़ा में 16, जमवारामगढ़ में 27, भणियाणा में 11, चितलवाना में 12, बावड़ी में 20, मासलपुर में 2, मंडरायल में 6, फतेहपुर में 6, खेरवाड़ा में 12, झाड़ोल में 2 और सायरा पंचायत समिति में वार्ड नम्बर 6 में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए उप निर्वाचन होगा। पंचायत समिति सदस्य पद के उप निर्वाचन के लिए अधिसूचना 5 अगस्त, मंगलवार को जारी होगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नाम निर्देशन पत्र जारी किए जा सकेंगे, इसकी अन्तिम तिथि 11 अगस्त,सोमवार है। प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन पत्र जमा किए जा सकेंगे। राजकीय अवकाश के दिन नामांकन पत्र दाखिल नहीं होंगे। 12 अगस्त, मंगलवार को प्रात: 11 बजे से नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी। नामांकन पत्र 13 अगस्त, बुधवार, अपरान्ह 3 बजे तक वापस लिए जा सकेंगे। 21 अगस्त, प्रात: 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतगणना पंचायत समिति मुख्यालय पर 22 अगस्त, शुक्रवार को प्रात: 9 बजे से होगी। प्रधान पद के लिए 23 और उप प्रधान पद के लिए 24 अगस्त को मतदान होगा। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews