News

News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

ट्रेवल एंड टूरिज्म फेस्टिवल (टीटीएफ) में राजस्थान पर्यटन को मिला उत्कृष्टता पुरस्कार, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की राजस्थान पर्यटन को दुनिया का सिरमौर बनाने की रणनीति हो रही कामयाब

जयपुर, 2अगस्त। भारत के सबसे बड़े ट्रैवल शो नेटवर्क द्वारा गांधीनगर (अहमदाबाद) में अंतरराष्ट्रीय स्तर के गांधी एक्सहिबिशन और कन्वेंशन सेंटर में 31 जुलाई से 2 अगस्त, 2025 तक आयोजित ट्रेवल एंड टूरिज्म फेस्टिवल (टीटीएफ) में तीसरे दिन शनिवार को राजस्थान पर्यटन को उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किया गया है। प्रमुख शासन सचिव पर्यटन कला एवं संस्कृति राजेश यादव ने बताया कि उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी की रणनीति और निर्देशन में घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने की नीति के अनुसार भारत के विभिन्न शहरों में डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट और प्रदर्शनियों में भाग लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गाँधीनगर में आयोजित उक्त टीटीएफ में डिजाइन एवं सजावट पुरस्कार के लिए राजस्थान पर्यटन को विजेता घोषित किया गया। उक्त आयोजन में राजस्थान पर्यटन के अतिरिक्त निदेशक आनंद त्रिपाठी, अतिरिक्त निदेशक सोनिया यादव को फेयरफेस्ट मीडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं सीईओ संजीव अग्रवाल ने यह पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष राजस्थान मण्डप में राज्य के 42 निजी क्षेत्र के ट्रैवल ट्रेड प्रतिनिधियों ने भी इस आयोजन में सहभागिता की है।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews



Add a Comment