News

Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव ने किया जयपुर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण — स्वच्छता सुनिश्चित करने और अतिक्रमण हटाने के दिए सख्त निर्देश

जयपुर, 4 अगस्त। स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव श्री रवि जैन ने सोमवार को जयपुर नगर निगम हैरिटेज एवं ग्रेटर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नालों की सफाई, सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता की स्थिति तथा जर्जर भवनों की पहचान एवं चिह्ननांकन कार्यों की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान श्री जैन सचिवालय से प्रस्थान कर स्टेच्यू सर्किल, गवर्नमेंट हॉस्टल, एम.आई. रोड, रेलवे स्टेशन क्षेत्र, हसनपुरा पुलिया, खातीपुरा, झोटवाड़ा रोड होते हुए ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में ग्रेनेड मार्ग, वैशाली नगर स्कीम, गौतम मार्ग ,विजय द्वार और गांधी पथ वेस्ट तक पहुंचे। उन्होंने इन क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था, नालों की स्थिति, सड़क किनारे कचरा निस्तारण, अतिक्रमण की स्थिति और सार्वजनिक उपयोग के स्थलों की सफाई व्यवस्था का गहन अवलोकन किया। श्री जैन ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी नालों की समुचित सफाई तत्काल सुनिश्चित की जाए ताकि जलभराव की स्थिति न बने। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दुकान के सामने डस्टबिन रखना अनिवार्य किया जाए और इसका पालन न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर चिन्हित जर्जर भवनों को देखा गया, जिनके संबंध में उन्होंने निर्देश दिए कि इन भवनों का त्वरित अतिक्रमण हटाकर विधिसम्मत ढंग से ध्वस्तीकरण कराया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिन दुकानों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों द्वारा स्वच्छता नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है, उनके विरुद्ध तत्काल चालान जारी किए जाएं। इस निरीक्षण के दौरान सफाई में लापरवाही बरतने पर कुछ ढाबा संचालकों एवं दुकानदारों पर मौके पर ही जुर्माना भी लगाया गया। श्री जैन ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप स्वच्छता के प्रति गंभीरता को समझते हुए ज़मीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही को बर्दाश्त न किया जाए। श्री जैन ने आमजन से भी अपील की कि वे शहर की स्वच्छता और सुंदरता बनाए रखने में सक्रिय भागीदारी निभाएं और एक जिम्मेदार एवं जागरूक नागरिक की भूमिका निभाएं। इस दौरान स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक श्री प्रतीक जुईकर, नगर निगम हेरिटेज आयुक्त डॉ निधि पटेल, ग्रेटर आयुक्त डॉ.गौरव सैनी सहित संबंधित क्षेत्र के उपायुक्त व अभियंता उपस्थित रहे ।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews



Add a Comment