News

News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने नीति आयोग द्वारा निर्धारित सतत् विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के संबंध में ली बैठक— गोल 5 व 10 के कमजोर इंडिकेटर्स पर काम करने पर दिया जोर

जयपुर, 4 अगस्त। अतिरिक्त मुख्य सचिव, जनजातीय क्षेत्रीय विकास श्री कुंजीलाल मीणा ने नीति आयोग द्वारा निर्धारित सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के संबंध में सोमवार को संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। अम्बेडकर भवन में हुई बैठक के दौरान राजस्थान में सतत विकास लक्ष्यों पर राज्य की प्रगति के सबंध में विस्तृत चर्चा की गयी। श्री मीना ने ग्रुप 5 से संबंधित समूह सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल (एसडीजी) 5 व 10 के विभिन्न संकेतक जैसे कमजोर शिशु लिंगानुपात, घरेलू हिंसा, अनुसूचित जाति, जनजाति उत्पीड़न आदि में सुधार हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किये ताकि गोल 5 व 10 में राजस्थान राज्य स्तर पर सुधार हो सके और राजस्थान राज्य सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल रैंकिंग में राष्ट्रीय स्तर पर ऊँचे पायदान पर पहुँच सके। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने संबंधित विभागों को संकेतकों के प्रदर्शन में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही सतत् विकास और उनके लक्ष्यों के अनुसार अपनी योजनाओं और रणनीतियों को बनाने एवं जाँच करने, सतत् विकास और उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए संबंधित विभागों को अपने से संबंधित संकेतकों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए अन्य राज्यों की सर्वोत्तम कार्यप्रणाली का अध्ययन करने हेतु निर्देशित किया। श्री मीना ने निर्देशित किया कि समाज में महिलाओं का स्थान मजबूत करने के लिए सामाजिक परम्पराएँ बदलनी होंगी। पगड़ी , कन्यादान , बिंदौरी आदि की रस्म में महिला प्राथमिकता को बढ़ावा देने का प्रयास करना चाहिए। इस हेतु जिला कलक्टर ब्लॉक स्तर आंगनबाडी कार्यकर्ता स्तर पर कार्य किया जाना चाहिए। श्री मीना ने उद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी कम्पनी में उच्च पदस्थ जैसे डायरेक्टर, मैनेजर आदि पद हेतु महिला को प्राथमिकता दी जायें जिससे असमानता का स्तर कम हो सकें। इस हेतु एसएलबीसी, सीआईआई, फिक्की आदि को पत्र लिखें। साथ ही चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया कि महिला एवं पुरुष असमानता दूर करने के लिए महिला संबंधी मॉडर्न मेटर पर ध्यान दें। टेलीकॉम कम्पनीयों को पत्र लिखकर डेटा लें जिससे पता चले कि कितने महिला और पुरुषों के पास मोबाईल फोन हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी 5-5 ऐसे नवाचार व उपाय साझा करें जिससे ग्रुप 5 से सबंधित दोनों गोल 5 व 10 में अपेक्षित व आवश्यक सुधार किये जा सकें। बैठक में निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव श्री आशीष मोदी, अतिरिक्त निदेशक श्री केसर लाल मीना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews



Add a Comment