News

News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी ने नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की— केन्द्रीय गृह मंत्री और केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री से मुलाकात कर जनहित के मुद्दों पर की चर्चा

जयपुर, 7 अगस्त । उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी ने गुरूवार को नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह और केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर राजस्थान में विकास और जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने तथा जनहित से जुड़े मुद्दों पर श्री बिड़ला के साथ संवाद करना सदैव प्रेरणादायक रहता है। श्री बिड़ला के विचारों और राष्ट्रीय हितों को लेकर उनके दृष्टिकोण से सकारात्मक मार्गदर्शन और प्रेरणा मिलती हैं। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट के बाद उपमुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री के साथ विभिन्न समसामयिक एवं जनहित से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई, उनके अनुभव एवं विचारों से प्रेरणादायक मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उपमुख्यमंत्री ने केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से भी भेंट कर राज्य की विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं तथा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि श्री गडकरी ने सभी विषयों पर सकारात्मक आश्वासन दिया। श्री नितिन गडकरी की दूरदर्शी सोच और राजस्थान के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और केंद्र एवं राज्य सरकार के आपसी सहयोग का आश्वासन अत्यंत प्रेरणादायक है। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews



Add a Comment