News

News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता निदेशक आशीष मोदी ने अंबेडकर भवन में किया ध्वजारोहण

जयपुर, 15 अगस्त। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव श्री आशीष मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मुख्यालय अंबेडकर भवन में ध्वजारोहण किया। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद श्री मोदी ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि यह हमारे कर्तव्यों, अनुशासन और राष्ट्र सेवा के संकल्प को और अधिक मजबूत करने का अवसर है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की और सभी से राष्ट्र की प्रगति में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और मिठाई वितरण के साथ हुआ। इस अवसर पर आयुक्त विशेष योग्यजन श्री केसरलाल मीना, अतिरिक्त निदेशक श्री हरिसिंह मीना, श्रीमती रीना शर्मा, श्री सुंडाराम मीना, उपनिदेशक श्रीमती दीपाली भागोतिया, अतिरिक्त निदेशक श्री अशोक जांगिड़, श्री अरविंद सैनी सहित अधिकारीगण और कार्मिक उपस्थित रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews



Add a Comment