News

Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

शिक्षक राष्ट्र की आत्मा, शिक्षा लोकतंत्र का आधार -शासन सचिव, शिक्षा विभाग — शिक्षा संकुल में धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

जयपुर, 16 अगस्त। डॉ. राधाकृष्णन शिक्षा संकुल परिषद में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उल्लासपूर्वक स्वाधीनता दिवस मनाया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के शासन सचिव श्री कृष्ण कुणाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर उपस्थित जनसमूह को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में श्री कुणाल ने शिक्षा को समाज की प्रथम प्राथमिकता बताते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाना विभाग का प्रमुख लक्ष्य है। उन्होंने सभी से इस दिशा में समर्पित एवं सतत प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि "एक शिक्षक राष्ट्र की आत्मा है, जबकि शिक्षा एक सशक्त, समृद्ध और प्रगतिशील लोकतंत्र का आधार स्तंभ है।" श्री कुणाल ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल रोजगार प्राप्त करना नहीं है, बल्कि अच्छा और जिम्मेदार नागरिक बनाना भी है। यह मात्र परीक्षा उत्तीर्ण करने का माध्यम न होकर जीवन निर्माण का एक सशक्त साधन है। उन्होंने इस पुनीत कार्य में शिक्षकों की भूमिका की सराहना की तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की पालना करते हुए एक शिक्षित राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने पर बल दिया। शिक्षा सचिव ने विभाग की उपलब्धियों से भी उपस्थित गणमान्य जनों को अवगत कराया। राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त श्रीमती अनुपमा जोरवाल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर आइए हम सभी संकल्प लें कि हमें सौंपे गए कार्यों एवं दायित्वों का पूर्ण समर्पण और निष्ठा से निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक श्री सुरेश कुमार बुनकर, विभाग के सभी उपायुक्त, अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews



Add a Comment