News
राज्य में वर्षा की वर्तमान स्थिति
जयपुर, 24 अगस्त। इस वर्ष राज्य में दक्षिण-पष्चिमी मानसून दिनांक 15 जून 2025 से प्रारम्भ हुआ है। मानसून के कारण 01 जून, 2025 से 24 अगस्त, 2025 तक सामान्य वर्षा 336.79 एमएम के विरूद्ध 499.27 एमएम हुई है, जो सामान्य से 48.24 प्रतिषत अधिक है। राज्य में गत 03 दिनों में 100 एमएम से अधिक वर्षा हुई है। 22 से 24 अगस्त के दौरान बाढ़ प्रभावित जिलों का विस्तृत विवरण संलग्न है।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews