News

Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने ली जैसलमेर व बाड़मेर जिले के विभागीय अधिकारियों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक- राज्य सरकार सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय के संकल्प के साथ आमजन के कल्याण के लिए निरंतर कर रही कार्य - उप मुख्यमंत्री

जयपुर, 30 अगस्त। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय के संकल्प के साथ आमजन के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। ऐसे में यह आवश्यक है कि अधिकारी पूरी निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे, यह सुनिश्चित करें। उप मुख्यमंत्री ने शनिवार को जैसलमेर के कलेक्ट्रेट सभागार में जैसलमेर व बाड़मेर जिले के सार्वजनिक निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में उप मुख्यमंत्री ने बजट घोषणाओं, एमओयू एवं विकास से जुड़ी विभागीय योजनाओं एवं कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि लापरवाही या शिथिलता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्यों को समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण रूप से करें पूर्ण- उप मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिले में चल रहे सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्यों को समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण रूप से पूरा करें। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि यदि किसी कार्य में गुणवत्ता से समझौता एवं अनावश्यक देरी की जाती है, तो जिम्मेदार ठेकेदारों एवं अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएंगी। उन्होंने अनावश्यक देरी एवं गुणवत्ताहीन कार्य करने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश भी दिए गए। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागीय अधिकारी टूटी हुई सड़कों की मरम्मत को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल पूरा करें, ताकि आमजन को राहत मिल सके। साथ ही, उन्होंने निर्माणाधीन सड़कों की नियमित मॉनिटरिंग करने एवं कार्यों की प्रगति की साप्ताहिक रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सर्वाेच्च प्राथमिकता- उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसलमेर व बाड़मेर का सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक वैभव न केवल राजस्थान बल्कि पूरे भारत की धरोहर है। उन्होंने निर्देश दिए कि इस धरोहर को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए पर्यटन अधोसंरचना को सुदृढ़ किया जाए एवं पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। बैठक में उप मुख्यमंत्री ने बजट घोषणाओं के तहत स्वीकृत कार्यों एवं एमओयू की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सर्वाेच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जैसलमेर व बाड़मेर में पर्यटन को बढ़ावा देने की असीम संभावनाएं हैं। विभिन्न स्थलों को व्यवस्थित एवं योजनाबद्ध रुप से एक विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाएं स्थानीय रोजगार एवं सांस्कृतिक संरक्षण को ध्यान में रखते हुए लागू की जाएं। महिलाओं व बच्चों के पोषण, सुरक्षा एवं सशक्तीकरण को दे वरीयता- उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिलाओं एवं बच्चों के पोषण, सुरक्षा एवं सशक्तीकरण की योजनाओं को वरीयता के आधार पर प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जाए। साथ ही, कहा कि राज्य सरकार की सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की भावना को साकार करने में महिला एवं बाल कल्याण की योजनाएं अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यप्रणाली, विभागीय योजनाओं के सुचारु संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समय पर पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी, जिला कलक्टर श्री प्रताप सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री परसाराम सैनी, उप निदेशक प्रशिक्षण आई.सी.डी.एस श्री बनवारी लाल सहित संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। ------ प्रवीण/दिनेश नवीनतम प्रेस विज्ञप्ति 31 अगस्त 2025, 10:18 PM मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल एवं मंत्रिपरिषद् की बैठक- राजस्थान में घरेलू बिजली उपभोक्ता अब बनेंगे ऊर्जादाता, 1 करोड़ 4 लाख रजिस्टर्ड उपभोक्ताओं को अब मिलेगी 150 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली अवैध धर्मान्तरण रोकने के लिए और कठोर प्रावधान, विधानसभा में पुनः आएगा धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक-2025 सभी नगरीय निकायों में बेहतर सीवरेज सिस्टम के लिए नीति में संशोधन शहरी क्षेत्रों में लगेंगी 2 लाख स्ट्रीट लाइटें राजसेस महाविद्यालयों में होंगी 4724 भर्तियां 31 अगस्त 2025, 10:10 PM *जिले में अति वर्षा की चेतावनी एवं पूर्वानुमान को मध्यनजर रखते हुए जिला कलेक्टर ने जिले के समस्त आंगनबाडी केंद्रों एवं कक्षा 1 से 12 तक के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में 1 सितम्बर को किया अवकाश घोषित* 31 अगस्त 2025, 08:45 PM विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के निर्देश- आईटी पार्क विकास की दिशा में अहम पड़ाव, रीको ने मंजूर किए 23.65 करोड़ रूपये- सड़क, लेवलिंग, डिमार्केशन, स्ट्रीट लाइट और मुआवजे पर खर्च होगी राशि- 9 सितम्बर को खोली जाएगी विभिन्न विकास कार्यों की निविदाएं- औद्योगिक और कॉमर्शियल जमीनों का बेचान करेगा रीको- देश की प्रतिष्ठित आईटी कंपनियों ने दिखाई रूचि, शीघ्र होगी आगामी कार्रवाई #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews



Add a Comment