News
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की रामदेव जयन्ती एवं तेजा दशमी पर शुभकामनाएं
जयपुर, 1 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने रामदेव जयन्ती एवं तेजा दशमी ( 2 सितम्बर) के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री शर्मा ने कहा कि बाबा रामदेवजी और वीर तेजाजी ने अपना जीवन लोक कल्याण के लिए समर्पित किया। उन्होंने समाज में व्याप्त जाति प्रथा, छुआछूत जैसी कुरीतियों व ऊंच-नीच के भेदभाव को मिटाया तथा मानव कल्याण को सर्वोपरि माना। उन्होंने कहा कि वीर तेजाजी ने गायों की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उनका बलिदान हमें पशु-पक्षियों की रक्षा करने के लिए प्रेरित करता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लोक देवताओं एवं संतों से जुड़े धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार कर रही है तथा उन्हें धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में काम कर रही है। इससे हमारी नई पीढ़ी और प्रदेश में आने वाले पर्यटकोें को लोक दवताओं के जीवन एवं उनके कार्याें के बारे में जानने का अवसर मिल रहा है। श्री शर्मा ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे बाबा रामदेवजी और वीर तेजाजी की शिक्षाओं व आदर्शों को आत्मसात कर सामाजिक समरसता स्थापित करने में अपना योगदान दें ताकि हमारा प्रदेश प्रगति के नए शिखर पर पहुंच सके।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews