News

News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

नेता प्रतिपक्ष सर्वदलीय बैठक में आते, प्रस्‍ताव रखते - विधान सभा अध्‍यक्ष, शिक्षा विभाग से पूरे राज्‍य के प्रस्‍ताव मंगवाये है, उचित समय पर सदन में होगी कार्यवाही, संवेदनशील मुद्दों पर न हो राजनीति

जयपुर, 01 सितम्‍बर। राजस्‍थान विधान सभा अध्‍यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को सर्वदलीय बैठक में आकर प्रस्‍ताव रखना चाहिए था। उन्‍होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक के आयोजन का उद्देश्‍य पक्ष व प्रतिपक्ष के सदस्‍यों के विभिन्‍न प्रस्‍तावों पर मंथन के साथ उन्‍हें सदन की कार्यवाही में शामिल किये जाने के लिए होता है। श्री देवनानी ने कहा कि प्रतिपक्ष नेता श्री टीकराम जूली ने सर्वदलीय बैठक में भाग नहीं लिया और सोमवार को सदन में व्‍यवधान डालते हुए सदन की कार्यवाही को बाधित करने का प्रयास किया। अध्‍यक्ष श्री देवनानी ने कहा कि झालावाड विद्यालय सहित गत दिनों विभिन्न विद्यालयों में हुई ऐसी समस्‍त घटनाओं के प्रस्‍ताव शिक्षा विभाग से मंगवाये हैं, जिन्‍हें उचित समय पर सदन में कार्यवाही के लिए प्रस्‍तुत किया जायेगा। विधान सभा अध्‍यक्ष ने कहा है कि झालावाड विद्यालय जैसी घटनाओं में राज्‍य के सभी जनप्रतिनिधि और राज्‍य सरकार शोक-संतप्‍त परिवारों के साथ है। उन्‍होंने कहा कि इस संवेदनशील मुद्दे पर प्रतिपक्ष द्वारा राजनीति नहीं करनी चाहिए। प्रतिपक्ष सकारात्‍मक सुझाव लेकर आगे आए जिससे सदन की कार्यवाही निर्बाध और सुचारू रूप से चल सके और जनआकांक्षाओं को पूरा किया जा सकें।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews



Add a Comment