News

Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना— आवेदक ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व जनाधार या डीजी-लॉकर पर करें दस्तावेजों को अपडेट

जयपुर, 04 सितम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव श्री आशीष मोदी ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन से पूर्व संबंधित दस्तावेजों को जनाधार, राज-ई-वॉल्ट या डिजी लॉकर पर अद्यतन (अपडेट) करवाने की अपील की है। श्री मोदी ने कहा कि पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व जनाधार में मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र एवं अन्य वांछित जानकारी तथा राज-ई-वॉल्ट या डिजी लॉकर में 10वीं एवं 12वीं की अंकतालिकाओं का डेटा अद्यतन करवा लें, ताकि योजनान्तर्गत निर्धारित अवधि में आवेदन करते समय उक्त दस्तावेजों से सम्बधित डेटा, योजना के पोर्टल पर ऑटो-फेच हो सकें और बिना किसी परेशानी के आवेदन किया जा सके। निदेशक ने कहा कि विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से करवाने के लिए सूचीबद्ध कोचिंग संस्थाओं से निःशुल्क कोचिंग के लिए 14 सितंबर, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। उन्होंने बताया कि इससे संबंधित अन्य जानकारी विभाग की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews



Add a Comment