News

News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

जिला प्रभारी मंत्री ने दौसा के महेश्वरा खुर्द एवं महेश्वरा कलां का दौरा कर अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया— राज्य सरकार अतिवृष्टि को लेकर गंभीर, प्रभावित लोगों को मिलेगी हरसंभव मदद— जिला प्रभारी मंत्री

जयपुर, 7 सितम्बर। दौसा जिला प्रभारी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने रविवार को दौसा उपखंड क्षेत्र के महेश्वरा खुर्द एवं महेश्वरा कलां गांवों का दौरा कर अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी। उन्होंने बांधों की स्थिति, खेतों में हुए जलभराव एवं प्रभावित फसलों को देखा और अधिकारियों को नुकसान की भरपाई के लिए उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने महेश्वरा खुर्द एवं महेश्वरा कलां के बांधों को देखा और स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से पानी के भराव एवं फसलों की स्थिति पर चर्चा कर फीडबेक लिया। उन्होंने महिलाओं एवं अन्य ग्रामीणों से बातचीत कर ज्यादा बरसात से हुई समस्याओं और नुकसान की जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने बाजरे के खेत में जाकर फसल को हुए नुकसान का जायजा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि कई खेतों में जलभराव होने की वजह से फसलों को नुकसान हुआ है, जिस पर प्रभारी मंत्री ने उन्हें नियमानुसार नुकसान की भरपाई के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने जिला कलक्टर श्री देवेंद्र कुमार को फसल खराबे की जल्द गिरदावरी करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने मौसमी बीमारियों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने और जलभराव से प्रभावित लोगों तक समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अतिवृष्टि को लेकर संवेदनशील एवं गंभीर है और प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ कार्य कर रहा है। उन्होंने जिला कलक्टर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर फसल एवं अन्य नुकसान का जायजा लेने के निर्देश दिए ताकि हर प्रभावित व्यक्ति की मदद की जा सके। उन्होंने शीघ्र गिरदावरी कराने एवं वास्तविक पूरे फसल खराबे को उसमें शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खराब फसलों एवं अन्य हानि का नियमानुसार पूरा मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमित फसलों का क्लेम दिलवाने के लिए तत्परता से कार्यवाही की जाएगी।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews



Add a Comment