News

News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

खान विभाग ने अचरोल, जोबनेर, भांकरोटा, रायसर और सेज में अवेध परिवहन करते 1 जेसीबी सहित 10 वाहन पकड़े

जयपुर, 22 मई। खान विभाग की टीम ने अचरोल, जोबनेर, भांकरोटा, रायसर और सेज एरिया में खनिज विभाग द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 1 जेसीबी सहित 10 वाहन जब्त किए हैं। खनिज अभियंता श्याम कापड़ी ने बताया कि खनिज चुनाई पत्थर के 2 ट्रेक्टर ट्रोली अचरोल थाना क्षेत्र, 2 ट्रेक्टर ट्राली जोबनेर थाना क्षेत्र, 2 डंपर गिट्टी भाँकरोटा दूदू क्षेत्र, स्टोन खनन में लिप्त 1 जेसीबी मेसेनरी रायसर थाना क्षेत्र, 1 ट्रेक्टर ट्रॉली बजरी सेज थाना क्षेत्र में और 1 डंपर बजरी व 1 डंपर गिट्टी भांकरोटा थाना क्षेत्र में ज़ब्त कर संबंधित थानों में सुपुर्दगी में दी गई है। खनिज विभाग की टीम द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews



Add a Comment