News

News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

देवासी ने सोमवार को सिरोही जिले में की जनसुनवाई, विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण, पट्टों का वितरण भी किया

जयपुर, 26 मई। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री श्री ओटाराम देवासी ने सोमवार को सिरोही जिले की शिवगंज पंचायत समिति के वाण, ओडा, नारादरा, कैलाशनगर, झाडोलीवीर तथा मणादर में जनसुनवाई की साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत करवाए गए विकास कार्यों का लोकार्पण किया। श्री देवासी ने संबंधित ग्राम पंचायतों में पिछले 16 माह में हुए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए आगे भी विभिन्न विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने देने की बात कही, साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों के लाभार्थियों की संख्या व किए गए सर्वे की भी जानकारी दी। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान आमजन द्वारा प्रस्तुत परिवेदनाओं के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेते हुए त्वरित निस्तारण कर राहत पहुचाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिवेदनाओं के निस्तारण के संबंध में की गई कार्यवाही का भी आने वाले दिनों में रिव्यू भी किया जाएगा। सभी अधिकारी त्वरित व नियमानुसार कार्यवाही कर आमजन को लाभान्वित करें। विभिन्न विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण राज्यमंत्री ओटाराम देवासी सहित अतिथियों ने ग्राम पंचायत वाण में रा.उ.मा.वि.वाण के खेल मैदान की चार दीवारी निर्माण कार्य, रा.उ.मा.वि.वाण में ओपन जिम स्थापना कार्य सहित अन्य ग्राम पंचायतों में चार दीवारी निर्माण, सी.सी. रोड मय नाला निर्माण कार्य, यात्री प्रतीक्षालय निर्माण कार्य, पेयजल हेतु ट्युबवेल वैधन एवं स्थापना कार्य, सड़क चौक निर्माण कार्य सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण/उद्घाटन/शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न लाभार्थियों को पट्टा वितरण भी किया गया। जिसे प्राप्त कर लाभार्थियों ने खुशी जाहिर करते हुए राज्य मंत्री श्री देवासी एवं प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सांसद श्री लुम्बाराम चौधरी, जिला प्रमुख श्री अर्जुनराम पुरोहित सहित स्थानीय जनप्रतिनिधी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews



Add a Comment