News

Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2024-25 में द्वितीय चरण की मैरिट सूची जारी, चयनित अभ्यर्थियों को कोचिंग संस्थाओ में देनी होगी 2 जून तक उपस्थिति

जयपुर, 26 मई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत द्वितीय चरण की मैरिट सूची जारी कर दी गई है। चयनित अभ्यर्थी आगामी 2 जून तक अपनी उपस्थिति कोचिंग संस्थानों में दे सकेंगे। निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव श्री बचनेश अग्रवाल ने बताया कि विभाग ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने के लिए सूचीबद्ध कोचिंग संस्थाओं में निःशुल्क कोचिंग किये जाने हेतु विभागीय जिलाधिकारियों से जांच उपरांत पात्र अभ्यर्थियों की विभाग द्वारा द्वितीय चरण की मेरिट सूची जारी की जा चुकी है। निदेशक ने बताया कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत विभिन्न परीक्षाओं के लिए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए प्रथम चरण की मेरिट सूची में से कुछ अभ्यर्थियों द्वारा नि:शुल्क कोचिंग के लिए किये जाने के लिए समय पर उपस्थिति नहीं करने के कारण रिक्त रही सीटों के विरूद्ध प्रथम चरण की प्रतीक्षा सूची में सम्मिलित सभी पात्र अभ्यर्थियों एवं द्वितीय चरण में प्राप्त आवेदनों में से जिलाधिकारियों द्वारा पात्रतानुसार अनुमोदित किये गये अभ्यर्थियों की द्वितीय चरण की मेरिट सूची जारी कर दी गई है। श्री अग्रवाल ने बताया कि द्वितीय चरण की मेरिट सूची विभागीय वेबसाईट www.sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि मेरिट सूची में चयनित अभ्यर्थी उनकी एस एस ओ आई डी पर आवंटित कोचिंग संस्थान के प्रदर्शित कोचिंग सेंटरों में से अपनी सुविधानुसार किसी भी कोचिंग सेंटर में 2 जून तक अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सकते हैं।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews



Add a Comment