News
आरएएस/आरटीएस संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023, मुख्य परीक्षा परिणाम के क्रम में उत्तीर्ण 33 अभ्यर्थियों को ऑनलाइन भरना होगा विस्तृत आवेदन-पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम
जयपुर, 27 मई। आर.ए.एस/आर.टी.एस. संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 के गत 2 जनवरी को घोषित मुख्य परीक्षा परिणाम के क्रम में 25 अप्रेल को जारी किए गए परिणाम में उत्तीर्ण 3 अभ्यर्थी तथा 27 मई को जारी किए गए परिणाम में उत्तीर्ण 28 अभ्यर्थियों एवं पूर्व में ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र प्रस्तुत नहीं करने वाले 2 अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन-पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम ऑनलाइन भरने होंगे। विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम ऑनलाइन भरने का लिंक 28 मई से 1 जून (रात्रि 12 बजे तक) उपलब्ध रहेगा। इसके पश्चात् कोई अवसर देय नहीं होगा। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आयोग सचिव ने बताया कि विस्तृत आवेदन पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम ऑनलाईन भरने के उपरांत ही साक्षात्कार में प्रवेश दिया जावेगा। अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन-पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम भरने के संबंध में जारी किए दिशा-निर्देशों की पालना करना आवश्यक रूप से सुनिश्चित करें। उक्त सभी अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल में मॉय रिक्रूटमेंट सेक्शन के अन्तर्गत डिटेल्ड फार्म कम स्क्रूटनी लिंक को क्लिक कर विस्तृत आवेदन पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम अनिवार्य रूप से ऑनलाइन भरें। आयोग द्वारा ऑफलाईन भरे गये विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम स्वीकार नहीं किये जायेंगे। ऑनलाइन विस्तृत आवेदन-पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम के संबंध में पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों व प्रेस नोट दिनांक 9 जनवरी का अभ्यर्थी आवश्यक रूप से अवलोकन करें। सेवावार पदक्रम अनुसार भरें सेवा प्राथमिकता क्रम — इस परीक्षा के अंतर्गत आयोग की वेबसाइट पर राज्य एवं अधीनस्थ सेवाओं का सेवावार पदक्रम 9 जनवरी 2025 को जारी किया गया है। अभ्यर्थी उक्तानुसार जारी सेवा प्रपत्र को ध्यान में रखते हुए ही सेवा प्राथमिकता क्रम भरें। अभ्यर्थी द्वारा सेवा प्राथमिकता प्रपत्र में जिन सेवाओं को प्राथमिकता क्रम दिया जाएगा, उन्हें केवल उन्हीं सेवाओं हेतु विचारित किया जाएगा। अनुसूचित क्षेत्र के अभ्यर्थियों द्वारा एसए एवं एनएसए दोनों प्रकार की सेवाओं के लिए प्राथमिकता क्रम नहीं भरने की स्थिति में उनका दोनों प्रकार की सेवाओं के पदों के लिए विचारण संभव नहीं होगा। केवल उत्कृष्ट खिलाडी तथा बहुविकलांगता श्रेणी के अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम ऑनलाईन भरे जाने के उपरांत दिनांक 6 जून तक अपने विस्तृत आवेदन पत्र मय सेवा प्राथमिकता क्रम (2 प्रतियों में) एवं आवश्यक दस्तावेजों की स्व-हस्ताक्षरित छायाप्रति के आयोग कार्यालय में डाक अथवा व्यक्तिशः आवश्यक रूप से जमा करावें। शेष सभी अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र मय सेवा प्राथमिकता क्रम (2 प्रतियों में) एवं आवश्यक दस्तावेजों की स्व-हस्ताक्षरित छायाप्रति के साक्षात्कार के समय साथ लाएं। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews