News

News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

श्री देवनानी ने किये सालासर बालाजी के दर्शन— देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की

जयपुर, 28 मई। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने बुधवार को चूरू जिले के प्रसिद्ध सिद्धपीठ श्री सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन किए। उनका यह दौरा आध्‍यात्मिक, आस्था और जनसंपर्क के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहा। इस अवसर पर उन्होंने देश और प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं जनकल्याण की कामना की। श्री देवनानी ने मंदिर परिसर में विधिवत पूजा-अर्चना कर श्री बालाजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर के पुजारी परिवार द्वारा उन्हें दुपट्टा और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सालासर बालाजी के दर्शन उनके लिए एक आध्यात्मिक अनुभव है, जो उन्हें नई ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान करता है। उन्होंने यह भी कहा कि वे जब भी समय मिलता है, बालाजी के दर्शन के लिए अवश्य आते हैं। इस अवसर पर श्री देवनानी ने प्रदेशवासियों को आश्वस्त किया कि वे विधान सभा अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करते हुये वे जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दे रहे है और प्रदेश की प्रगति के लिए सतत प्रयासरत है।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews



Add a Comment