News
वीर सावरकर का क्रांतिकारी व्यक्तित्व और प्रखर राष्ट्रवादी विचारधारा आज भी करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत—विधानसभा अध्यक्ष —सावरकर जयंती पर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी का संकल्प लें युवा
जयपुर, 28 मई। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने महान स्वतंत्रता सेनानी, राष्ट्रवादी चिंतक, लेखक एवं समाज सुधारक वीर विनायक दामोदर सावरकर की जयंती के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। श्री देवनानी ने कहा कि वीर सावरकर भारत माता के ऐसे सपूत थे, जिन्होंने जीवनपर्यंत देश की स्वतंत्रता, सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने हेतु संघर्ष किया। श्री देवनानी ने कहा कि वीर सावरकर का क्रांतिकारी व्यक्तित्व और प्रखर राष्ट्रवादी विचारधारा आज भी करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनका असाधारण त्याग और आत्मबल भारत के स्वाधीनता संग्राम का एक अमिट अध्याय है। श्री देवनानी ने कहा कि वीर सावरकर न केवल एक स्वतंत्रता सेनानी थे, बल्कि उन्होंने समाज को जात-पात, भेदभाव और अंधविश्वास से मुक्त करने का भी प्रयास किया। उन्होंने ‘एक मंदिर, एक भोजन, एक जल’ जैसे सिद्धांतों के माध्यम से सामाजिक समरसता का मार्ग प्रशस्त किया। श्री देवनानी ने कहा कि सावरकर जी का साहित्य, उनकी कविताएं और ऐतिहासिक लेखन राष्ट्र को एक सुदृढ़ वैचारिक आधार प्रदान करता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे वीर सावरकर के जीवन और दर्शन को पढ़ें, समझें और उनके राष्ट्रप्रेम, साहस तथा विचारशीलता से प्रेरणा लें। श्री देवनानी ने यह भी कहा कि आज के समय में जब देश सामाजिक, सांस्कृतिक और वैचारिक चुनौतियों से जूझ रहा है, तब वीर सावरकर का दृष्टिकोण और उनका समर्पण देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने के लिए अत्यंत प्रासंगिक है। श्री देवनानी ने कहा कि समस्त प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि वे वीर सावरकर की जयंती को केवल स्मरण का दिवस न मानें, बल्कि उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए राष्ट्र निर्माण की दिशा में कार्य करें।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews