News

News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

महाराणा प्रताप जयन्ती— 'महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लें और उनके आदर्शो पर चलें'— सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

जयपुर, 29 मई। नगर निगम पाली एवं महाराणा प्रताप जन्म स्थली विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में महाराणा प्रताप जन्म जयंती समारोह गुरूवार को पाली के धान मंडी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने सम्बोधित करते हुये कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के आदर्शों को अपनाकर एवं उनसे प्रेरणा लेकर देश के लिये हमें भी उनके जैसे त्याग, बलिदान, साहस और पराक्रमी की भूमिका में होना चाहिये। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने अपनी मातृभूमि की रक्षा तथा स्वतंत्रता और स्वाभिमान की रक्षा के लिये जो त्याग व बलिदान दिया वो अतुलनीय है और इसीलिए उनका इतिहास में उच्च स्थान है। उन्होंने महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्वाजंलि अर्पित की। श्री गहलोत ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश का विकास करने के साथ—साथ पहलगाम आंतकी हमले का जवाब भी आपरेशन सिंदूर के माध्यम से दिया है, जिसमें हमारी सेनाओ ने अदम्य साहस का परिचय दिया है। इससे पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने स्वावलम्बन प्रशिक्षण पुनर्वास केन्द्र का अवलोकन किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस केंद्र में मानसिक रूप से प्रभावित बच्चे अध्ययन करते हैं। इस अवसर पर कई विशिष्टगण मौजूद रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews



Add a Comment