News
पीएचईडी मंत्री ने विभागीय समीक्षा बैठक में पाली जिले में पेयजल स्थिति की समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश —पशुपालन मंत्री ने गर्मी में पेयजल, पशुधन के स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं को अलर्ट मोड पर रखने के दिए निर्देश
जयपुर, 30 मई। पीएचईडी मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी ने शुक्रवार को पाली कलेक्ट्रेट में अपने विभाग की समीक्षा बैठक लेकर जिले में पेयजल की वर्तमान स्थिति, मांग, आपूर्ति, चालू और और प्रस्तावित पेयजल परियोजनाओं की स्टेटस रिपोर्ट पर चर्चा कर दिशा—निर्देश दिए। बैठक में पशुपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने भी पेयजल वितरण के बारे में अपनी बात रखी, सुझाव दिए। श्री चौधरी ने जिले के सभी ब्लॉक पाली, मारवाड़, सोजत, बाली, सुमेरपुर, रोहट के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जल उपलब्धता, वितरण व परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आमजन को गर्मी में सुचारू व समयबद्ध रूप से पेयजल वितरण करने तथा अवैध कनेक्शनों को अभियान चलाकर काटने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल समस्या वाले क्षेत्रों में टैंकर से पेयजल आपूर्ति करने तथा इसका समान वितरण सुनिश्चित करने के लिए मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने पेयजल की विभिन्न योजनाओं जैसे जल जीवन मिशन के स्वीकृत और बकाया कार्यों, अमृत 2.0 आदि प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में श्री जोराराम कुमावत ने जिला विशेषकर सुमेरपुर क्षेत्र में पेयजल समस्या के समाधान के निर्देश दिये। इस अवसर पर मारवाड़ जंक्शन विधायक श्री केसाराम चौधरी ने अपने क्षेत्र में पेयजल सप्लाई के बारे में जानकारी दी। पाली के पूर्व विधायक श्री ज्ञानचंद पारख, पूर्व सभापति श्री महेन्द्र बोहरा ने भी अपने सुझाव दिए, मांग रखी। जिला कलक्टर श्री एल.एन. मंत्री ने जिले की वर्तमान स्थिति, आपात व्यवस्था, निरीक्षण व योजनाओं की जानकारी दी।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews