News
विधान सभा अध्यक्ष का हनुमानगढ और बीकानेर दौरा, हनुमानगढ में करेंगे शहीद हेमूकालानी की मूर्तिं का अनावरण और श्री खुशालदास विश्वविद्यालय भवन का लोकार्पण —श्री देवनानी बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में देंगे दीक्षान्त व्याख्यान
जयपुर, 30 मई। विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी 31 मई से 2 जून तक हनुमानगढ और बीकानेर दौरे पर रहेंगे। श्री देवनानी दोनों जिलों में अनेक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। श्री देवनानी हनुमानगढ में शनिवार को दोपहर 12:00 बजे श्री खुशालदास विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। श्री देवनानी इस विश्वविद्यालय में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित करने के साथ समारोह को सम्बोधित करेंगे। श्री देवनानी हनुमानगढ के नोहर के सिंधी बाजार में रविवार 1 जून को सांय 4:00 बजे शहीद हेमू कालानी की मूर्ति का अनावरण करने के साथ ही शहीद हेमू कालानी चौक का उद्घाटन कर आयोजित समारोह को सम्बोधित भी करेंगे। विधान सभा अध्यक्ष सोमवार को प्रात: 11:00 बजे बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षान्त समारोह में दीक्षान्त व्याख्यान देंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री देवनानी सोमवार की रात्रि में वायुयान से जयपुर लौटेंगे। श्री देवनानी से ए.जी.ऑडिट द्वितीय श्री शर्मा मिले - राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी से शुक्रवार को राजस्थान विधान सभा में ए.जी. ऑडिट द्वितीय श्री रामावतार शर्मा ने शिष्टाचार मुलाकात की। श्री देवनानी को श्री शर्मा ने राज्य के विभिन्न विभागों के ए.जी ऑडिट के बारे में जानकारी दी। श्री देवनानी से राजकीय विद्यालय के विद्यार्थी मिले - राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी से शुक्रवार को राजस्थान विधान सभा में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय विद्याधर नगर के विद्यार्थियों ने मुलाकात की। श्री देवनानी ने विभिन्न परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दी। विधान सभा अध्यक्ष श्री देवनानी की पहल पर शुरू हुए विधान सभा जनदर्शन के तहत स्कूली बच्चों ने राजस्थान विधानसभा का राजनैतिक आख्यान संग्रहालय, भवन और सदन देखा।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews