News

News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

छायाकार श्री पुष्‍पेन्‍द्र व्‍यास सहित विधान सभा के दो कर्मी सेवानिवृत्त, राज्‍य सेवा कार्य जीवन की पूंजी - श्री देवनानी —राजस्‍थान विधान सभा देश की सर्वश्रेष्‍ठ विधान सभा

जयपुर, 30 मई। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि राज्‍य सेवा कार्य किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के जीवन की महत्‍वपूर्ण और अनमोल पूंजी होती है। अपने जीवनकाल का महत्‍वपूर्ण समय राज्‍य सेवा के अधिकारी और कर्मचारी सेवाकाल में पूरा कर लेते है। उन्‍होंने राजस्थान विधान सभा के कर्मचारियों से कहा है कि वे सभी राजस्थान विधान सभा की गरिमा को बनाये रखने वाले कार्य करें। निष्ठा का स्वभाव बनाएं और संस्था के प्रति समर्पित रहे। सही समय पर आना और अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन कर समय पर कार्यालय से जाना ही जिम्मेदार कर्मचारी की पहचान होती है। प्रत्येक व्यक्ति में राष्ट्र प्रथम का भाव होना आवश्यक है। श्री देवनानी ने कहा है कि राजस्‍थान विधान सभा देश की सर्वश्रेष्‍ठ विधान सभा है। इसे सर्वश्रेष्‍ठ बनाने में विधान सभा के प्रत्‍येक कर्मी का महत्‍वपूर्ण योगदान है। विधान सभा अध्यक्ष श्री देवनानी शुक्रवार को विधान सभा में छायाकार श्री पुष्‍पेन्‍द्र व्‍यास और अनुभाग अधिकारी श्री जुगल किशोर जोशी के सेवानिवृत्ति समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अपने कार्यों को श्रेष्ठता से करके संस्थान का नाम रोशन करने का प्रयास करना चाहिए। किसी भी संस्था के कर्मी ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे, तो संस्था भी उनके हितों का ध्यान प्राथमिकता से रखेगी। उन्होंने कहा कि विधान सभा में कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारी सौभाग्यशाली होते है। लोकतंत्र के इस मंदिर में काम करने का मौका कुछ लोगों को ही मिल पाता है। लोकतंत्र के इस पवित्र स्थल पर मनोभाव और सकारात्मक दृष्टि से काम करके निष्ठावान होने का परिचय दें। विधान सभा का प्रत्येक कर्मी सहभागिता से कार्य करें। संस्था के हित के लिए सामूहिक प्रयास करें। अपनी श्रेष्ठ क्षमताओं का उपयोग राष्ट्र के विकास में करें। स्पीकर श्री देवनानी ने सेवानिवृत्त हुए कर्मियों का समारोह में साफा पहनाकर, शॉल ओढाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया। इस मौके पर मौजूद राजस्‍थान विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली ने कहा कि छायाकार श्री व्‍यास ने विधान सभा के ऐतिहासिक पलों को छायांकन के माध्‍यम से यादगार बनाए है। प्रमुख सचिव श्री भारत भूषण शर्मा, उप सचिव श्री संजीव शर्मा और राजस्थान विधान कर्मचारी सहकारी साख समिति के अध्यक्ष श्री रवि जैन सहित विधानसभा के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। सेवानिवृत्त हुए श्री व्‍यास और श्री जोशी ने अपने सेवाकाल के अनुभव साझा किये। #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews



Add a Comment