News

News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

जल संसाधन मंत्री ने किया उदयपुर में देवास परियोजना का निरीक्षण- जल प्रबंधन सरकार की प्राथमिकता, देवास परियोजना के तृतीय व चतुर्थ चरण को जल्द मिले मूर्त रूप - जल संसाधन मंत्री -परियोजना के तृतीय चरण के कार्यस्थलों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश

जयपुर, 30 मई। जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश रावत ने शुक्रवार को देवास परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने विशेष रूप से देवास परियोजना के तीसरे और चौथे चरण के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को प्रस्तावित कार्यों को जल्द से जल्द मूर्त रूप देने के लिए निर्देशित किया। मंत्री श्री रावत शुक्रवार को उदयपुर में देवास परियोजना के तृतीय चरण के तहत नाथियाथल गांव में प्रस्तावित बांध निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौका मुआयना कर अधिकारियों से संपूर्ण परियोजना के संबंध में जानकारी ली। विभागीय अधिकारियों ने परियोजना के ब्ल्यू प्रिंट के आधार पर मंत्री श्री रावत को प्रस्तावित बांध, उसकी क्षमता, प्रभावित क्षेत्र आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बांध का कैचमेंट एरिया 79.06 वर्ग किमी है तथा इसकी भराव क्षमता 70 एमसीएफटी रहेगी। 1330 क्यूबिक मीटर प्रति सेकेंड अतिरिक्त पानी की निकास क्षमता रहेगी। मंत्री श्री रावत ने कहा कि राजस्थान सरकार प्रदेश में जल प्रबंधन को लेकर गंभीरता से कार्य कर रही है। रामजल सेतु परियोजना, यमुना जल समझौता, देवास परियोजना इसी की परिणिति है। उन्होंने देवास के तृतीय व चतुर्थ चरण के प्री वर्क जल्द से जल्द पूर्ण कराकर धरातल पर जल संरचनाओं का निर्माण प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उदयपुर ग्रामीण विधायक श्री फूलसिंह मीणा, समाजसेवी श्री गजपालसिंह सहित डीबीएल एवं मेगा इंजीनियरिंग के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने किया था शिलान्यास देवास परियोजना उदयपुर शहर की पेयजल आपूर्ति और पिछोला व फतेहसागर झीलों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना है। देवास परियोजना का पहला चरण 1973-74 में निर्मित हुआ था और देवास द्वितीय परियोजना 2011 में शुरू हुई थी, जिसमें आकोदड़ा बांध का निर्माण शामिल था। देवास तृतीय और चतुर्थ परियोजना का शिलान्यास 1 मार्च 2024 को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा किया गया था। इस परियोजना में 1690 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से दो नए बांधों (नाथियाथाल गांव के पास देवास तृतीय और अंबावा गांव में देवास चतुर्थ) और सुरंगों का निर्माण शामिल है, जिनका लक्ष्य उदयपुर की झीलों में लगभग 1000 मिलियन घन फीट पानी पहुंचाना है।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews



Add a Comment