News

Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

ई—वेस्ट कलेक्शन और डिस्पोजल मैकेनिज्म के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रदूषण नियंत्रण मंडल जल्द ही शुरू करेगा अभियान, मुख्य सचिव ने सभी विभागों को अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने के दिए निर्देश

जयपुर, 30 मई। वर्तमान में संचालित पर्यावरण विनियमों के अनुसार ई—वेस्ट का अप्रूव्ड डिस्पोजल फेसिलिटिज के द्वारा ही कलेक्शन और डिस्पोजल अनिवार्य है। मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने बताया कि इस संबंध में जागरूकता लाने के लिए जल्द ही राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल ई—वेस्ट कलेक्शन ड्राइव— 2005 जल्द शुरू करने जा रहा है। मुख्य सचिव ने बताया कि ई—वेस्ट के कलेक्शन और डिस्पोजल मैकेनिज्म के ​प्रति जागरूकता लाने के लिए यह अभियान सभी संभाग मुख्यालयों और बड़े औद्योगिक शहरो जैसे अलवर भिवाड़ी आदि में संचालित होगा। अभियान में उन औद्योगिक ईकाइयों से ''डोर स्टैप'' आधार पर ई—वेस्ट कलेक्शन किया जाएगा, जहां बड़ी मात्रा में ई—वेस्ट बाई प्रोडक्ट के रूप में बनता है। इसके ​अतिरिक्त विभिन्न आवासीय, सांस्थानिक, औद्योगिक ईकाइयों के पास भी कलेक्शन सेंटर बनेंगे। मुख्य सचिव ने सभी विभागों को इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने के निर्देश दिए हैं। #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews



Add a Comment