News
केन्द्रीय मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव एवं राज्यमंत्री श्री संजय शर्मा ने एमआईए क्षेत्र के बालिका छात्रावास में 51 लाख रुपए क नगद राशि के योगदान एवं ई-लाइब्रेरी, स्किल सेंटर व योग कक्ष हेतु आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाने की घोषणा की
जयपुर, 1 जून। केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव एवं पर्यावरण एवं वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने रविवार को एमआईए क्षेत्र के गांव डाढा में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण तथा अंबेडकर नगर में आदिवासी सेवा संस्थान द्वारा निर्माण किए जाने वाले मीना बालिका छात्रावास का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में संबोधन देते हुए कहा कि बाबा साहब का भारतीय संविधान के निर्माण में अतुलनीय योगदान रहा है। बाबा साहब सदैव सामाजिक न्याय और सर्वांगीण आर्थिक विकास के लिए कार्यरत रहने की प्रेरणा देते हैं। बाबा साहब ने शिक्षा का संदेश देकर शिक्षा को व्यक्ति व समाज के जीवन में परिवर्तन लाने का माध्यम बताया। उन्होंने गांव में बाबा साहब के संदेश को आगे बढ़ाने के लिए सामुदायिक भवन निर्माण एवं ग्रामीण बच्चों की पढ़ाई हेतु ई-लाइब्रेरी निर्माण की घोषणा की। वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान की संरचना कर अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को मूलभूत अधिकार देलाने का कार्य किया। बाबा साहब कहते थे जो समाज पढ़ेगा, वह आगे बढ़ेगा। बाबा साहब ने अपना पूरा जीवन शिक्षा के प्रसार, सामाजिक भेदभाव के अंत और वंचितों के सशक्तिकरण को समर्पित किया। देश कि प्रगति में बालिका शिक्षा की अहम भूमिका- केंद्रीय मंत्री यादव मीना बालिका छात्रावास 51 लाख रुपए नगद राशि का योगदान एवं ई-लाइब्रेरी व योग कक्ष हेतु आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाने की घोषणा की केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने मीना बालिका छात्रावास भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मीना समाज ने शिक्षा के क्षेत्र में अहम मुकाम हासिल किया है, समाज में लगातार शिक्षा का प्रसार करना आवश्यक है। उन्होंने मीना बालिका छात्रावास में 51 लाख रुपए के नगद राशि के योगदान एवं ई-लाइब्रेरी, स्किल सेंटर व योग कक्ष हेतु आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत माता की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन सिंदूर के तहत निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा 15 जून से 30 जून तक देश भर के जन जाति बाहुल्य क्षेत्रों में आमजन को योजनाओं का लाभ देने के लिए धरती आबा कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री श्री यादव ने कहा कि गांव में शिक्षा के लिए बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संसदीय क्षेत्र में 100 ई- गुरुकुल निर्माण का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों में स्वागत के दौरान माला व साफा ना देकर पुस्तकें भेंट करें, उन पुस्तकों को ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित लाईब्रेरियों में पहुंचाया जाए, ताकि बच्चों को पढ़ने के लिए अधिकाधिक पुस्तकें उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि खेल के विकास के लिए अलवर सांसद खेल उत्सव के माध्यम से उत्कृष्ट 700 छात्र-छात्राओं को 2 जून से लॉर्ड्स यूनिवर्सिटी में देश के बेहतरीन प्रशिक्षकों द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आस्था एवं विश्वास को आगे बढ़ाने के लिए बाबा भर्तृहरि धाम में 19 बीघा क्षेत्र को विकसित करवाया जाएगा। उन्होंने राजगढ क्षेत्र में विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि भजेडा में सेंट्रल स्कूल का शुभारंभ, क्षेत्र में पानी की समस्या समाधान के लिए संशोधित डीपीआर में बिगोटा गांव में 150 एमसीएम क्षमता के जलाशय निर्माण की स्वीकृति, बहडको गांव को आदर्श ग्राम के रूप में गोद लेकर 52 लाख रुपए के विकास कार्य कराए गए, सीआरआईएफ के तहत 14 करोड रुपए की लागत से माचाड़ी से रैणी सड़क एवं 10 करोड रुपए की लागत से डेरा से जामडोली तक सड़क स्वीकृत तथा आदर्श स्टेशन के रूप में राजगढ़ का विकास कर वहां पर प्रयागराज-लालगढ़ ट्रेन का ठहराव करवाया गया है। वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने मीना बालिका छात्रावास भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में मत्स्य प्रदेश की भूमि पर भगवान मीन को संबोधित करते हुए कहा कि मीना समाज का बालिका शिक्षा प्रोत्साहन में विशेष योगदान रहा है, इस छात्रावास में पढ़ने वाली बेटियां भारत माता, समाज व परिजनों का नाम रोशन करेंगी। उन्होंने छात्रावास में पानी उपलब्ध कराने के लिए 13.50 लाख रुपए की लागत से 200 एमएम बोरिंग करवाने की घोषणा की तथा समाज के मांगपत्र को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा तक पहुंचा कर मांगों को पूरा कराने का प्रयास करने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर रामगढ़ विधायक श्री सुखवंत सिंह, थानागाजी विधायक श्री कांति प्रसाद मीना, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधायक श्री मांगे लाल मीना सहित जनप्रतिनिधिगण, प्रबुद्ध नागरिक एवं आमजन मौजूद रहे। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews