News

Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

वरिष्ठ आई.ए.एस. श्री आलोक के निधन पर आई.ए.एस. एसोसिएशन ने जताया गहरा शोक, राज्य के आई.ए.एस. अधिकारियों ने सादर नमन कर दी श्रद्धांजलि

जयपुर, 2 जून। राज्य के आई.ए.एस. अधिकारियों ने सोमवार को सचिवालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री आलोक को भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की तथा उनके निधन पर गहरा शोक जताया। राजस्थान आई.ए. एस. एसोसिएशन के सचिव डॉ. समित शर्मा ने एसोसिएशन की ओर से जारी शोक संदेश में बताया कि श्री आलोक, आई.ए.एस., अतिरिक्त मुख्य सचिव, ऊर्जा विभाग, राजस्थान सरकार के असामयिक एवं दुःखद निधन का समाचार अत्यंत स्तब्धकारी एवं पीड़ादायक है। उनका जाना समूचे प्रशासनिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में सम्भव नहीं है। डॉ. शर्मा ने बताया कि श्री आलोक जी एक अत्यंत योग्य, निष्ठावान, एवं कर्तव्यपरायण प्रशासनिक अधिकारी थे। उन्होंने अपने राजकीय सेवाकाल में जिस ईमानदारी, निष्पक्षता और प्रतिबद्धता से कार्य किया, वह हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। वे कठिनतम परिस्थितियों में भी सहज, संतुलित एवं स्पष्ट दृष्टिकोण के लिए जाने जाते थे। उनके निर्णयों में जनहित सर्वोपरि होता था, और प्रशासन के प्रति उनका दृष्टिकोण सदा मानवीय संवेदनाओं से ओतप्रोत रहा। डॉ. शर्मा ने बताया कि उनकी सादगी, सहजता, स्पष्टवादिता एवं कार्य के प्रति समर्पण प्रशंसनीय ही नहीं, बल्कि अनुकरणीय था। वे न केवल एक उत्कृष्ट अधिकारी थे बल्कि एक उच्च कोटि के सज्जन, संवेदनशील और विनम्र मानव भी थे। उनका सान्निध्य पाने वाले सभी लोग उनके सौम्य व्यवहार, गम्भीर चिंतन और प्रेरक व्यक्तित्व से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकते थे। उनकी अनुपस्थिति प्रशासनिक जगत में एक गहरी रिक्तता छोड़ गई है। हम सभी उनके योगदान को सदा स्मरण रखेंगे। वह इस भौतिक जगत को भले ही छोड़कर चले गए हो किंतु हमारे हृदय में उनकी छवि सदैव अंकित रहेगी। इस दुःखद घड़ी में, हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोक-संतप्त परिवारजनों को इस अत्यंत कठिन समय में धैर्य एवं संबल प्रदान करें। उल्लेखनीय है कि पटना में जन्में श्री आलोक 1993 बैच के राजस्थान कैडर के आई.ए.एस. अधिकारी थे। वे लम्बे समय से बीमार थे और निधन के समय एनर्जी डिपार्टमेंट में एसीएस के पद पर कार्यरत थे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews



Add a Comment