News
वांछित योग्यता बिना किया है आवेदन तो होगी कार्यवाही आयोग ने दिया विभिन्न परीक्षाओं में आवेदन करने का अवसर
जयपुर, 4 जून। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न परीक्षाओं के अन्तर्गत वांछित योग्यता न होने पर भी ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन विथड्रॉ करने का अवसर दिया गया है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। विभिन्न परीक्षाओं के लिए प्राप्त आवेदनों की आयोग द्वारा की गई रैंडम/सेम्पल जांच में यह पाया गया कि कतिपय आवेदकों के पास अनिवार्य योग्यता व अनुभव नहीं होने के उपरांत भी उनके द्वारा आवेदन किया गया है। इन भर्तियों के विज्ञापन में उल्लेखित शैक्षणिक व वांछित योग्यता या अनुभव न होने पर भी आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा आगाह किया जाता है कि वे अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र दिनांक 9 जून 2025 तक विथड्रॉ कर लेवें अन्यथा उनके विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 217 के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त ऐसे अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा भविष्य में ली जाने वाली समस्त परीक्षाओं से डिबार भी कर दिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन विथड्रॉ करने का लिंक 5 से 9 जून 2025 तक सक्रिय रहेगा। इन 7 परीक्षाओं में दिया गया है आवेदन विथड्रॉ करने का अवसर— परीक्षा का नाम, विज्ञापन दिनांक सहायक परीक्षण अधिकारी (सार्वजनिक निर्माण विभाग), 14 जून 2024 सहायक निदेशक (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग), 14 जून 2024 उप कारापाल (कारागार विभाग), 1 जुलाई 2024 सहायक मत्स्य विकास अधिकारी (मत्स्य विभाग), 2 सितंबर 2024 समूह अनुदेशक/सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रुप-।।, 2 सितंबर 2024 तकनीकी सहायक- भू भौतिकी (भू-जल विभाग), 27 सितंबर 2024 अनुसंधान सहायक (मूल्यांकन विभाग), 8 अक्टूबर 2024#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews