News
'रन फॉर एन्वॉयरमेंट' से गूंजा जोधपुर, - प्लास्टिक मुक्त भविष्य की ओर बढ़े कदम, - प्रभारी मंत्री ने सिंगलयूज़ प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने का दिलाया संकल्प
जयपुर, 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल एवं पर्यावरण समिति के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को जोधपुर में 'रन फॉर एन्वॉयरमेंट' का आयोजन किया गया। जोधपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री मदन दिलावर ने संवित सर्कल परहरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की। पूरे मार्ग में प्रतिभागियों ने"पर्यावरण संरक्षण" के नारों के साथ जनजागरण का संदेश दिया। एमबीएमविश्वविद्यालय में समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री मदन दिलावर ने उपस्थित नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्पित होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज हमें अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके। कार्यक्रम मे प्रतिभागियों द्वारा इस वर्ष की थीम 'प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करें' पर चर्चा करते हुए अपनी जीवनशैली में बदलाव लाने और सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रयोग न करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के समापन पर मण्डल के जोधपुर क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से सभी प्रतिभागियों को कपड़े से बने थैले एवं पौधे वितरित किए गए। साथ ही, सभी से पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की गई। इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews