News

News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

गंगा दशमी व पर्यावरण दिवस पर "वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान" का प्रभात फेरी,कलश यात्रा,जल पूजन से हुआ भव्य आगाज — जल ही जीवन है और इसका संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी —प्रभारी सचिव, फलौदी

जयपुर,5 जून। गंगा दशमी व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को "वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान" का भव्य आगाज फलौदी जिले में हुआ। इस दौरान शिवसर तालाब पर जिला प्रभारी सचिव श्री अम्बरीश कुमार व फलौदी जिला कलक्टर श्री एच.एल अटल ने जनप्रतिनिधियों व आमजन के साथ जल पूजन, पीपल पूजन करते हुए विधिवत अभियान की शुरुआत की। इस दौरान एक हजार से अधिक लोग जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान प्रभारी सचिव ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों एवं आमजन को जल संरक्षण की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य की दिशा में एक मजबूत संकल्प है। फलोदी में पर्यावरण प्रेम सदियों से रहा हैं हमें इसी भावना के साथ पौधारोपण ,जल के विवेकपूर्ण उपयोग, वर्षा जल संग्रहण को प्रोत्साहन, पारंपरिक जल स्त्रोतों के पुनर्जीवन एवं पर्यावरण संरक्षण के कार्य में अभिनव पहल करनी हैं। जिला स्तरीय कार्यक्रम में राजीविका की महिलाओं को मोबाईल फोन वितरित किए गए।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews



Add a Comment