News
पंचायत राज मंत्री ने बारां में की 182 से अधिक मामलों की जनसुनवाई, पेयजल, अतिक्रमण, पेंशन और स्थानांतरण जैसे मुद्दे पर दिए त्वरित समाधान के निर्देश
जयपुर, 6 जून। पंचायत राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को बारां जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई कर आमजन को मौके पर ही राहत प्रदान की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा जनता के काम समय पर होने चाहिए। जनसुनवाई के दौरान सभी ग्राम पंचायतों में नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री दिलावर ने जनसुनवाई कर और अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश देकर त्वरित कार्रवाई करने के आदेश दिए। जनसुनवाई के दौरान पेयजल संकट, रास्ता खोलने, अतिक्रमण हटाने, बिजली की आपूर्ति, पेंशन में विलंब, शिक्षा विभाग में स्थानांतरण, अवैध कब्जा, साफ-सफाई जैसे विषयों पर कुल 182 आवेदन प्राप्त हुए। मंत्री श्री दिलावर ने कहा कि सरकार आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और जनसुनवाई जैसी व्यवस्थाएं जनता और शासन के बीच सेतु का कार्य करती हैं। कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्राप्त आवेदनों की मॉनिटरिंग करते हुए समुचित फॉलोअप सुनिश्चित करें ताकि आमजन को राहत मिल सके। जनसुनवाई कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक डॉ. ललित मीणा, जिला कलक्टर श्री रोहिताश्व सिंह तोमर, पुलिस अधीक्षक श्री राजकुमार चौधरी सहित सभी जिला स्तरीय विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews