News

News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

वन राज्यमंत्री ने किया उपहार सुपर मार्ट एवं श्री अन्न योजना के तहत मोटे अनाजों के आऊटलेट का उद्घाटन- अच्छे स्वास्थ्य के लिए श्रीअन्न (मिलेट) का भोजन में उपयोग करने पर दिया बल

जयपुर, 7 जून। पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने शनिवार को अलवर जिला स्थित काला कुआं में सहकारी उपभोक्ता भंडार के उपहार सुपर मार्ट एवं श्री अन्न योजना के तहत मोटे अनाजों के आऊटलेट का उद्घाटन किया । मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि श्रीअन्न (मिलेट) सदियों से राजस्थान की खाद्य संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है। इनमें भरपूर पोषक तत्व होने के कारण ये अच्छे स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीअन्न (मिलेट) को स्वास्थ्य के लिए लाभकारी बताते हुए श्रीअन्न के भोजन में उपयोग पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा में श्री अन्न (मिलेट) के उत्पाद आमजन को आसानी से उपलब्ध करवाने एवं मोटे अनाजों को प्रचलन में लाने के उद्देश्य से हर जिले के प्रमुख स्थानों को चिन्हित कर मिलेट्स उत्पाद विक्रय केंद्र खोले जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार श्रीअन्न प्रसंस्करण एवं ब्रांडिंग को बढ़ावा देने एवं सहकारी संस्थाओं एवं स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी बढ़ाकर रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए निरन्तर सकारात्मक प्रयास कर रही है। इस दौरान मंत्री श्री शर्मा ने स्वंय श्रीअन्न के कुकीज, श्रीअन्न आटा और पिंक साल्ट खरीद कर श्रीअन्न को पोषक युक्त और स्वास्थवर्धक बताते हुए श्री अन्न को दैनिक आहार में शामिल करने की अपील की। अलवर सहकारी उपभोक्ता भंडार के प्रबंधक श्री प्रकाश नारायण झा ने बताया कि सुपर मार्ट में अन्न उत्पादों में बाजरा, ज्वार जैसे श्रीअन्न से बने बिस्किट, नमकीन, आटा, टोस्ट, दलिया, लड्डू, चिक्की सहित कई उत्पाद उचित दरों पर उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही यहां किराना सामग्री, जनरल आइटम, होजरी, क्रॉकरी और स्टेशनरी सहित कई प्रकार की आवश्यक वस्तुएं भी उपलब्ध रहेंगी। यहां मिलने वाली वस्तुओं पर 5 से 50 प्रतिशत तक की छूटी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सुपर मार्ट का संचालन प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से रात 9 बजे तक किया जाएगा। इसके उपरान्त मंत्री श्री शर्मा ने अपने नियमित पौधा लगाने के संकल्प के तहत विवेकानन्द नगर सेक्टर 4 में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews



Add a Comment