News
वन राज्यमंत्री ने श्री भागीरथ महाराज प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शिरकत कर बालिका शिक्षा पर दिया बल, श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर को बताया समाज के लिए एक नजीर, जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुना
जयपुर, 8 जून। पर्यावरण एवं वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने रविवार को अलवर के बुध विहार में ओड समाज सभा समिति द्वारा आयोजित श्री भागीरथ जी महाराज की जयन्ती पर प्रतिमा अनावरण एवं शिव परिवार की स्थापना कार्यक्रम में तथा स्कीम नं. 10 स्थित श्री जैन मंदिर में श्री दिगम्बर जैन पूजन संघ अलवर द्वारा आयोजित श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर के समापन समारोह शिरकत की। वन राज्यमंत्री श्री शर्मा ने ओड समाज समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा उन्नति का मूल मंत्र है को बताते हुए बालिका शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि बेटियों को अवसर मिलने पर परचम लहराती है तथा एक साथ दो परिवारों को सुसंस्कृत करने का दायित्व निभाती है। उन्होंने श्री भागीरथ महाराज जी के जीवन संदेशों को आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने एक पेड मां के नाम अभियान से जुडकर पर्यावरण संरक्षण में अपना दायित्व निभाने का आह्वान भी किया। उन्होंने समाज के द्वारा बोर्ड गठित करने की मांग पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के समक्ष पैरवी करने का विश्वास दिलाया। श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर के समापन समारोह की शिरकत— वन राज्यमंत्री श्री शर्मा ने अलवर शहर के स्कीम नं. 10 स्थित श्री जैन मंदिर में श्री दिगम्बर जैन पूजन संघ अलवर द्वारा आयोजित श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर के समापन समारोह शिरकत कर अपने संबोधन में कहा कि ग्रीष्म अवकाश के समय दिगम्बर जैन पूजन संघ द्वारा विद्यार्थियों को संस्कारवान व देश के श्रेष्ठ नागरिक बनने की दिशा में श्रमण संस्कृति शिविर का आयोजन कर समाज के सामने एक नजीर पेश की है। इस शिविर के माध्यम से विद्यार्थी भारतीय संस्कृति व संस्कार से न केवल जुडेंगे बल्कि देश के श्रेष्ठ नागरिक बनकर भविष्य में देश की उन्नति एवं विकास में अपनी महती भूमिका निभाएंगे। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि जैन समाज ने प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण में विशेष योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि बच्चों को पर्यावरण व प्रकृति को नजदीक से देखने व समझने के लिए वन विभाग की ओर से राजस्थान के अभयारण्यों में निःशुल्क भ्रमण कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के एक पेड मां के नाम अभियान से जुडकर सबको कम से कम एक पौधा लगाने का आह्वान किया। जनसुनवाई कर सुनी आमजन की परिवेदनाएं, विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत- वन राज्यमंत्री श्री संजय शर्मा ने अपने निवास 201 रघुमार्ग पर जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को परिवेदनाओं के गुणवत्ता के साथ त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि परिवेदनाओं का निस्तारण होने पर संबंधित अधिकारी फरियादी को सूचित करें। इसके पश्चात मंत्री श्री शर्मा ने तिजारा में पहुंचकर विगत दिनों जम्म-कश्मीर में तैनाती के दौरान वीरगति प्राप्त हुए अग्निवीर सैनिक श्री संजीव सैनी के निवास पर जाकर श्रृद्धांजलि अपित कर शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कर उनका ढाढस बंधाया। उन्होंने अपनाघर शालीमार में सुखमनी साहब पाठ एवं लंगर कार्यक्रम में शिरकत की तथा वहीं अपने नियमित पौधा लगाने के संकल्प के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews