News
स्वच्छ जलाशय की मछलियों का विक्रय 31 अगस्त तक प्रतिबंधित
जयपुर, 10 जून। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर स्वच्छ जलाशय की मछलियों का विक्रय, वस्तु विनिमय के लिए प्रस्तुत करना और उन्हें प्रदर्शित करने पर रोक लगाई है। पशुपालन विभाग के उप शासन सचिव श्री संतोष करोल ने बताया कि आगामी 16 जून से 31 अगस्त तक सम्पूर्ण राज्य में यह प्रतिबंध रहेगा। #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews