News

Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

श्री देवनानी ने नीट यूजी टॉपर महेश कुमार को दी बधाई, श्री देवनानी ने महेश और परिवारजन से दूरभाष पर वार्ता कर गौरवमयी उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं, श्री देवनानी ने कहा- मेहनत, लगन और समर्पण से होती है लक्ष्य की प्राप्ति

जयपुर, 15 जून। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने नीट यूजी में टॉपर रहे श्री महेश कुमार पेसवानी को गौरवान्वित सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री देवनानी ने श्री महेश कुमार से दूरभाष पर बातचीत की और उन्हें इस महत्वपूर्ण सफलता के लिए बधाई दी। श्री देवनानी ने कहा कि राजस्थान के नोहर, हनुमानगढ़ के मेधावी छात्र और अजमेर के दोहिते श्री महेश पेशवानी ने नीट यूजी में देश भर में प्रथम रैंक प्राप्त करके संपूर्ण राज्य को गौरांवित किया है। विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने दूरभाष पर श्री महेश कुमार को उज्जवल भविष्य के लिए मंगलकामनाएं देते हुए कहा कि श्री महेश कुमार की मेहनत, लगन और समर्पण ने यह सिद्ध कर दिया है कि संकल्प और आत्मविश्वास से हर लक्ष्य को पाया जा सकता है। श्री देवनानी से दूरभाष पर श्री महेश कुमार ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष से बात करके उन्हें बहुत खुशी हुई है और जीवन में आगे चिकित्सा के क्षेत्र में वे देश की सेवा करेंगे।.#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews



Add a Comment