News

News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

जन सहभागिता से बनाएं वन्दे गंगा जल संरक्षण और हरियालो राजस्थान अभियान को सफल: वन मंत्री -वंदे गंगा, जल संरक्षण-जन अभियान के अन्तर्गत वन मंत्री ने सूरतगढ़ लवकुश वाटिका में किया पौधारोपण

जयपुर, 15 जून। राज्य सरकार के निर्देशानुसार वंदे गंगा, जल संरक्षण-जन अभियान के अन्तर्गत पर्यावरण संरक्षण एवं वर्षा जल संग्रहण-जन अभियान के तहत रविवार को वन मंत्री श्री संजय शर्मा की अध्यक्षता में श्रीगंगानगर के लव कुश वाटिका सूरतगढ़ में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मंत्री श्री शर्मा ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत उपस्थितजनों से एक पेड़ लगाने की अपील की। आमजन को अधिक से अधिक पौधारोपण करने व वर्षा जल संचय के लिए प्रेरित करते हुए उन्होंने पर्यावरण संरक्षण हेतु सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की। कार्यक्रम में वन विभाग में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कार्मिकों, वन प्रेमियों, वृक्ष मित्र व मिशन ग्रीन संस्था को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के तहत माननीय मंत्री द्वारा पीपल का पौधा लगाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने मंगल गीत गाये व पीपल पूजन किया। मंत्री श्री शर्मा द्वारा तुलसी के पौधों का वितरण भी किया गया। वंदे गंगा, जल संरक्षण-जन अभियान के तहत सभी को जल एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रहलाद राय टाक, श्रीगंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी, सादुलशहर विधायक श्री गुरवीर बराड़ सहित बड़ी संख्या में वन्य प्रेमी, महिलाएं व विधार्थी उपस्थित रहे।.#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews



Add a Comment