News
हमारी पीढ़ी में जल व प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की सोच विकसित करनी होगी—जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री ‘वंदे गंगा- जल संरक्षण जन अभियान‘ अंतर्गत चूरू जिले में किया जल पूजन, पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
जयपुर, 16 जून। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री श्री कन्हैया लाल चौधरी ने सोमवार को ‘वंदे गंगा- जल संरक्षण जन अभियान‘ अंतर्गत चूरू जिले के चलकोई स्थित बालाजी जोहड़ में जल पूजन किया तथा पौधरोपण व श्रमदान कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि पानी को बचाना हमारी जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप हम प्रकृति और प्राकृतिक संसाधनों के प्रति अपने दायित्वों को समझें तथा उनका समुचित निर्वहन करते हुए प्राकृतिक संपदा का संवर्धन करें। उन्होंने कहा कि ‘वंदे गंगा- जल संरक्षण जन अभियान‘ में जनता की भागीदारी ही इसकी सफलता की कुंजी है। हमारा दायित्व है कि हम पर्यावरण संरक्षण को अपने दैनिक आदतों में शामिल करें तथा हमें हमारी पीढ़ी में जल व प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की सोच विकसित करनी होगी। पानी एवं प्राकृतिक संसाधन सीमित हैं। हमें इनका मितव्ययतापूर्ण व संतुलित उपयोग करना होगा। वर्तमान में केंद्र सरकार ने 8 लाख करोड़ रुपए पेयजल पर बजट खर्च कर रही है। इसी के साथ गरीबों, वंचित वर्ग को आवास, खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत अनाज, फ्री इलाज आदि सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हम पेड़ लगाए तथा उनके सर्वाइवल की जिम्मेदारी भी लें। विधायक श्री हरलाल सहारण ने कहा कि आने वाली पीढ़ी हमें कोसे नहीं, इसलिए हम पानी बचाएं। उन्होंने कहा कि चूरू मरुस्थलीय जिला है। यहां पानी की कमी है। इसलिए हम भौगोलिक परिस्थितियों के मध्यनजर पानी व प्रकृति का महत्व समझें। चलकोई क्षेत्र की पाइपलाइन को सात्यूं से जोड़ने की घोषणा— इस अवसर पर मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी ने उपस्थित जनसमूह से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाते हुए चलकोई क्षेत्र को सात्यूं से जोड़े जाने की घोषणा की तथा बालाजी जोहड़ में तारबंदी, वृक्षारोपण, मरम्मत एवं जीर्णोद्धार कार्य करवाए जाने के लिए बजट उपलब्ध कराने हेतु आश्वस्त किया। कार्यक्रम के दौरान चूरू जिला प्रमुख वंदना आर्य, चूरू जिला कलक्टर श्री अभिषेक सुराणा, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।.#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews