News

Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

सांगानेर एयरपोर्ट पर हज फर्ज पूरा कर लौटे राज्य के 162 हाजी— स्टेट हज कमेटी ने किया स्वागत

जयपुर, 17 जून। मक्का व मदिना में 48 दिन के प्रवास के दौरान हज फर्ज पूरा कर लौटे राज्य के सभी 162 हाजियों (81 महिलाऐं एवं 81 पुरुष) का अन्तर्राष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट जयपुर के टर्मिनल-1 पर मंगलवार को स्टेट हज कमेटी द्वारा स्वागत गुलाब के फूल दे कर किया गया एवं उनके लिए चाय-पानी की उत्तम व्यवस्था की गई। राजस्थान राज्य हज कमेटी के अधिशाषी अधिकारी श्री अबु सुफियान चौहान ने बताया कि जड्‌दा से जयपुर एयरपोर्ट के लिये 17 जून से 29 जून तक 17 फ्लाईटों द्वारा सभी हाजी वतन लौटेंगे। पहली फ्लाईट में सबसे कम उम्र की जयपुर निवासी आईशा आयु 13 वर्ष एवं सबसे बड़ी उम्र के श्री नूर जिला अलवर, आयु 71 वर्ष हैं। सभी हाजियों को 5 लीटर जम-जम का जार देकर घर के लिये विदा किया। किसी हाजी का कोई सामान गुम नहीं हुआ सभी हाजी सुरक्षित घर लौटे। बुधवार को कल 165 हाजियों की क्षमता वाली दूसरी फ्लाईट सुबह 07.00 बजे ज‌द्दा से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी। हाजियों ने बताया कि हज कमेटी द्वारा एयरपोर्ट पर रवानगी एवं वापसी के दौरान बहुत अच्छी व्यवस्थाएँ की गई है। हज के दौरान भी किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई। अजमेर व अलवर जिला के हाजी आज की प्रथम फ्लाईट से लौटे तो परिवार जनों से मिल कर अपार खुशी जाहिर की।.#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews



Add a Comment