News
जलसंसाधन मंत्री ने पासोलिया वितरिका एवं वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण कार्य का किया लोकार्पण, सिंचाई के लिए अंतिम छोर तक मिलेगा पानी
जयपुर, 19 जून । जलसंसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने गुरुवार को बांसवाड़ा जिले में नागजी का पाडा अरथुना (गढ़ी) में अरथुना वितरिका एवं वितरण प्रणाली के जीर्णोद्धार कार्य के भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत की। श्री रावत ने विधिविधान व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ भूमि पूजन किया। इस कार्य के अन्तर्गत नहरों की साईड लाईनिंग मेसेनरी, प्लास्टर, बेड लाईनिंग, शोटक्रीट आदि कार्य सम्मलित हैं, कार्य के पूर्ण होने से बागीदौरा एवं गढी विधानसभा क्षेत्र के 25 गांवों के 7 हजार 812 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हेतु अन्तिम छोर तक सुगमता पूर्वक पानी उपलब्ध करवाया जा सकेगा। साथ ही, इससे क्षेत्र की लगभग 20 हजार से अधिक जनसंख्या लाभान्वित हो सकेगी। इसके पश्चात जल संसाधन मंत्री श्री रावत परसोलिया एवं वितरण प्रणाली के जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया। इस कार्य के अन्तर्गत नहरों की प्रवाह क्षमता बढ़ाने एवं नवीनीकरण के कार्य करवाये गये हैं। जिसमें नहरों की साईड लाइनिंग, मेसेनरी, प्लास्टर, बेड लाइटिंग आदि कार्य सम्मिलित हैं, इस कार्य के पूर्ण होने से गढ़ी विधानसभा क्षेत्र के 25 गांवों के 9 हजार 146 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हेतु अन्तिम छोर तक सुगमता पूर्वक पानी उपलब्ध करवाया जा सकेगा।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews