News

News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

योग को लेकर आमजन में दिख रहा उत्साह, कर रहे योगाभ्यास - आयुष विभाग एवं विभिन्न योग संस्थानों के प्रशिक्षकों द्वारा करवाया जा रहा योगाभ्यास

जयपुर, 19 जून। “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग“ थीम पर मनाये जा रहे 11 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयुष विभाग एवं विभिन्न योग संस्थानों के तत्वाधान में जयपुर महानगर के 13 प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों-एस.एम.एस स्टेडियम, अल्बर्ट हाल, हवामहल, आमेर महल, बिरला मंदिर, श्री गोविंद देव जी मंदिर, श्री गलता जी मंदिर, जलमहल, पत्रिका गेट, सिटी पार्क, सेंट्रल पार्क, सिटी पैलेस, जयगढ पर प्रातः 07.00 बजे योग का पूर्वाभ्यास कार्यक्रम करवाया गया, जिसमें लगभग 7 हजार स्थानीय लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इसके पश्चात् अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग, जयपुर संभाग ने आयुष भवन, प्रताप नगर में योग दिवस के सफल आयोजन के लिए सभी समितियों की बैठक ली।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews



Add a Comment