News

Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का नवाचार— आमजन में जागरूकता के लिए 26 जून को प्रातः 5.15 बजे आयोजित की जाएगी मैराथन— सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री हरी झंड़ी दिखाकर करेंगे मैराथन की शुरुआत

जयपुर, 25 जून। सामजिक न्याय एवं अधिकरिता विभाग मंत्री श्री अविनाश गहलोत 26 जून (अंतरराष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस) के मौके पर जयपुर के जेएलएन मार्ग स्थित गांधी सर्किल से आरआईसी तक (वाया अरण्य भवन) पर सुबह 5.15 बजे होने वाली मैराथन "रन अगेंस्ट ड्रग एब्यूज़" को हरी झंडी दिखाएंगे। श्री गहलोत ने आमजन से राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ किए इस नवाचार का हिस्सा बनने की अपील की है। उन्होंने कहा आमजन से इस लिंक के जरिए रजिस्ट्रेशन https://forms.gle/kwUV8YZQ7nYGEGru6 कर समाज के प्रति सहभागिता दिखाएं। उन्होंने कहा कि आमजन न केवल स्वयं इस अनूठे अभियान का हिस्सा बने अपितु परिवारजनों एवं समाज के हर तबके के लिए नशामुक्ति के लिए जागरूक करें। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश में हर वर्ष की तरह 26 जून को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस कड़ी में प्रदेश के सभी जिलों में 1 से 26 जून तक नशीले पदार्थों से होने वाले नुकसान के प्रति जन सामान्य में जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। श्री गहलोत ने कहा संपूर्ण प्रदेश में नशे के खिलाफ पोस्टर एवं प्रचार प्रसार सामग्री का विमोचन एवं वितरण, नुक्कड़ नाटक, रैलियां, शैक्षणिक संस्थाओं एवं कोचिंग सेंटर में सेमिनार कार्यक्रम, पोर्टल पर ऑनलाइन ऑफलाइन शपथ, जिलों में संचालित सभी नशा मुक्ति केंद्रों द्वारा आउट रीच कार्यक्रम, वाकाथन, मिनी मैराथन, बाइक एवं साइकलिंग रैली एवं विभिन्न प्रकार की सेमिनारों और कार्यशालाओं का आयोजन किया गया है।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews



Add a Comment