News

News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

भारत सरकार के नीति आयोग में डॉ. ललित के. पंवार पर्यटन और मेजबानी क्षेत्र पर देंगे सुझाव

जयपुर, 25 जून। भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी और देश के ख्यातनाम पर्यटन विशेषज्ञ डॉ. ललित के पंवार को उनकी विशेषज्ञ सेवाओं के लिए विशेष रूप से जोड़ा गया है। नीति आयोग में विशेष आमंत्रित सलाहकार के रूप में शासन और सुधार क्षेत्र के अंतर्गत डॉ. पंवार देश में पर्यटन, होटल, रिसोर्ट और टूर ऑपरेटर क्षेत्र से अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए अपने सुझाव देंगे। उल्लेखनीय है कि डॉ. पंवार देश के जाने—माने पर्यटन विशेषज्ञ हैं। भारत सरकार में पर्यटन सचिव रहने के साथ ही उन्होंने भारतीय पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (आईटीसी) के सी.एम.डी. के रूप में भी सेवाएं दी हैं। उन्होंने पर्यटन क्षेत्र में ही पीएचडी की है। वह राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रहे हैं तथा राजस्थान आईएलडी कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर रहते हुए भी उन्होंने महती सेवाएं प्रदान की हैं। विश्व स्तर पर राजस्थान की पर्यटन की पहचान बने "पधारो म्हारे देश" स्लोगन भी उन्हीं का दिया हुआ है। डा. पंवार एक जुलाई को इस विषयक विशेष बैठक में सम्मिलित होंगे।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews



Add a Comment