News

News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

पंचायती राज राज्यमंत्री ने सिरोही जिले में अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत शिविरों का किया अवलोकन —आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने की बात कही

जयपुर, 25 जून। राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्यमंत्री श्री ओटाराम देवासी ने बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत सिरोही जिले के बडगांव, गोयली एवं तंवरी में आयोजित शिविरों का अवलोकन किया तथा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों से आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित करने की बात कही। आमजन को संबोधित करते हुए श्री देवासी ने कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है तथा इन शिविरों के आयोजन का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक की समस्याओं को सुनना उनका निस्तारण करना तथा विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करना ही है। उन्होंने बताया कि इन शिविरों के माध्यम से 16 विभागों के 63 कार्य किये जा रहे है जिससे आमजन को बहुत राहत मिलेगी वहीं उन्होंने सभी संबन्धित विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को शिविरों के सफल संचालन के लिए पूर्ण गंभीरता व संवेदनशीलता से काम करने की बात कही। इस दौरान राज्य मंत्री देवासी द्वारा शिविरों में पट्टा, बिजली मीटर, कृषि यंत्र निक्षय किट का वितरण किया गया वहीं बटवाडा, पेंशन सत्यापन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, फव्वारा संयंत्र की स्वीकृति जारी की गई। राज्यमंत्री श्री देवासी ने गोयली के अन्त्योदय संबल शिविर में चिकित्सा विभाग के टेबल पर जाकर स्वयं का ब्लड प्रेशर चेक करवाया वहीं अन्य ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे सभी बडी संख्या में इन शिविरों में आकर प्रत्येक विभागीय योजना की जानकारी लेते हुए संबन्धित कार्य करवांए और शिविरों का लाभ उठाएं। राज्य मंत्री श्री देवासी सहित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा गोयली व तंवरी में पौधारोपण कर सभी से अपील की गई कि सभी अधिक से अधिक पौधरोपधण करें व पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन जन तक प्रसारित करें।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews



Add a Comment