News
कार्मिकों के प्रदर्शन और अनुशासन में सुधार के लिये किये जाएंगे कार्य, सेवाओं में सुधार के लिए डिजिटल साधनों का भी होगा बेहतर उपयोग- निदेशक, समेकित बाल सेवाएं
जयपुर, 25 जून। समेकित बाल सेवाओं के निदेशक श्री वासुदेव मालावत ने निदेशालय की ओर से दी जा रही सेवाओं को ओर बेहतर बनाने के लिए कार्मिकों के प्रदर्शन में सुधार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि निदेशालय की ओर से महिला एवं बाल विकास की महत्वपूर्ण सेवाएं दी जा रही है। इन सेवाओं में सुधार के लिए कार्मिकों का गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण करवाने के साथ ही फील्ड निरीक्षण पर भी जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण पोषाहार सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है और सेवाओं में सुधार के लिए डिजिटल साधनों का उपयोग किया जाएगा। श्री मालावत ने निदेशालय मुख्यालय पर बुधवार को विभाग की विभिन्न शाखाओं के ओआईसी अधिकारियों की समीक्षा बैठक में बरसात के मौसम में आँगनबाड़ियों पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक उपाय किये जाने, सावधानी रखने और पोषाहार वितरण सिस्टम पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मॉनिटरिंग बेहतर करने हेतु नवीनतम तकनीक के उपयोग के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी सहायिकाओं और कार्यकर्ताओं को सशक्त करने के उपाय किए जाएं। श्री मालावत ने न्यायालयों में लम्बित मुकदमों का समय पर निस्तारण करने, विभागीय स्तर पर स्वीकृत लेकिन रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करवाने के निर्देश दिए। #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews