News

News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

हरियालो राजस्थान" की दिशा में गृह रक्षा विभाग का सराहनीय योगदान

जयपुर, 27 जून। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत गृह रक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के "हरियालो राजस्थान" के सपने को साकार करने की दिशा में शुक्रवार को गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, जयपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महानिदेशक एवं महासमादेष्टा, गृह रक्षा श्रीमती मालिनी अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं गृह रक्षा स्वयंसेवकों ने परिसर एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में लगभग 200 पौधे लगाए। कार्यक्रम में श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि तेजी से बदलती जीवनशैली में पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। वृक्षारोपण केवल एक कार्य नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। ऐसे अभियानों में जनभागीदारी न केवल आवश्यक है, बल्कि अत्यधिक सराहनीय भी। विभाग द्वारा राज्यभर में चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान की व्यापक सहभागिता इसे एक प्रेरणादायक उदाहरण बनाती है। उन्होंने सभी को ऑर्गेनिक लाइफस्टाइल अपनाने और अधिकाधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अन्त में समादेष्टा श्री नवनीत जोशी, गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र जयपुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews



Add a Comment